Filter News

फिल्टर  न्यूज़ पाकिस्तान में बैन हुआ होली
फिल्टर  न्यूज़ पाकिस्तान में बैन हुआ होली

फिल्टर  न्यूज़
पाकिस्तान में बैन हुआ होली
्््््््््््््््््््
इस्लाम का स्वघोषित ठेकेदार ने आखिरकार गैर मुस्लिमों के प्रति नफरत विशेषकर हिंदुओं के प्रति नफरत जाहिर कर दिया दुनिया में ऐसी कोई कौम नहीं होगी जो अपनी मिट्टी अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता अपने पूर्वजों से नफरत करती होगी जिसे अपने वास्तविक पहचान से नफरत होगी अपने आप में इकलौता मुल्क है जिसका नाम पाकिस्तान है गैर मुस्लिमों से नफरत करना उसके डीएनए में है जिसकी झलक हमेशा दिखाई देती है वहां पर जबरन अल्पसंख्यकों का धर्म परिवर्तन करना नाबालिग बच्चियों का धर्म परिवर्तन करा कर मुसलमानों से निकाह करवाना ऐसे तमाम सूचनाएं अक्सर पाकिस्तान से आती ही रहती हैं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करना यह उसके डीएनए में है पिछले वर्ष होली के अवसर पर कायदे आजम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों पर हमले किए गए जो दुनिया में चर्चा का विषय बने पाकिस्तानी सरकार ने नए कानून के अंतर्गत होली को बंद कर दिया गया है हिंदुस्तान के मुसलमानों पर हमेशा चिंता करने वाला पाकिस्तान किस नजरिए के तहत यह मुद्दा उठाता है यह बात भारत के अलावा दुनिया को भी समझ में नहीं आती रोटी रोटी के लिए मोहताज पाकिस्तान मजहब के अफीम को बाट कर शासन करने का आसान तरीका अपनाया है उनके लिए पाकिस्तानी आवाम एक शिकार है और वह एक शिकारी पूरे मुल्क को मजहब के नाम पर जाहिल बना कर रख दिया और इस तरीके से इंसानियत के विरुद्ध ऐसे और अमानवीय कानून जनता पर लागू कर दी गई है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.