News Express

ब्रेकिंग न्यूज़ टी-20 वर्ल्डकप के लिए सूर्या रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान, ईशान किशन की हुई वापसी शुभमन गिल विश्व कप टीम में नहीं मिला जगह, हुए बाहर अक्षर पटेल को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी संजू स

ब्रेकिंग न्यूज़

टी-20 वर्ल्डकप के लिए सूर्या रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान, ईशान किशन की हुई वापसी

शुभमन गिल विश्व कप टीम में नहीं मिला जगह, हुए बाहर

अक्षर पटेल को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी

संजू सैमसन, ईशान किशन और रिंकू सिंह को दिया गया मौका

.......................... मिर्जापुर #श्रम विभाग ➡️ कूट रचित दस्तावेज लगाकर लाभ लेने वालों की जिला प्रशासन ने शुरू की जांच ➡️ श्रम विभाग की योजना में विभागीय भ्रष्टाचार के बड़े संकेत ➡️ बिना बच्चा जन्मे, बन गया सरकारी अस्पताल का सैकड़ों जन्म प्रमाण पत्र ? ➡️पूर्व डीएलसी पिपरी ने अपने विभाग को ही ठहराया था गलत ➡️डीएलसी पंकज राणा के पत्र पर सीडीओ मिर्जापुर ने अब तक नही कराया फर्जी दस्तावेज का सत्यापन ➡️ बिना विवाह भेजे गए फर्जी खातों में कन्या विवाह योजना का लाभ ➡️ लेबर अफसर कौशलेंद्र ने अपने स्थलीय जांच में फर्जी आवेदनों को बताया सही ➡️ मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना की पहली जांच में 85 प्रतिशत आवेदन फर्जी ➡️105 आवेदनों की जांच में 90 मिला फर्जी, आयुक्त से मिला करणी सेना ने FIR दर्ज कर कार्यवाही कि की मांग ➡️कूट रचित दस्तावेज पर मंगल तिवारी के बाद अब करणी सेना मैदान में ➡️ श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने श्रम विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप ➡️ आयुक्त से पूर्व, जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिए हैं जांच के दिए आदेश ➡️ पहली जांच में श्रम प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र कुमार सिंह और निमेष पांडे संदिग्ध ➡️ पटल सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण दुबे पर भी गंभीर आरोप ➡️करणी सेना ने बिचौलियों सहित अधिकारी, कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की ➡️कन्या विवाह योजना में भीब फर्जी तरीके से लिया गया लाभ, ग्राम प्रधान पर भी आरोप ➡️ उप श्रम आयुक्त पंकज राणा के आदेश पर भी नहीं हुए एफ आई आर, विभागीय मुखिया की भूमिका संदिग्ध ➡️FIR दर्ज कर जांच करने की मांग पर अड़ा करणी सेना

...................... लखनऊ - कफ सिरप मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है उनके कुछ संबंध समाजवादी पार्टी के साथ सामने आए हैं- सीएम। राज्य स्तर की SIT मामले की जांच कर रही है- सीएम। सपा प्रमुख के द्वारा जो बार बार कहा जा रहा है ये वही स्थिति है कि यही भूल बार-बार करता रहा धूल चेहरे पे थी और आईना साफ़ करता रहा- सीएम। फोटो इनकी है अपराधियों के साथ- सीएम। कहीं न कहीं अवैध लेनदेन में भी संलिप्तता सामने आएगी- सीएम।।

News Image

..................... लखनऊ पूर्व DGP प्रशांत कुमार ने पदभार ग्रहण किया उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अध्यक्ष पद पर की ज्वॉइनिंग 2 दिनों पहले प्रशांत कुमार की हुई थी नियुक्ति सीएम योगी से भेंट करने के बाद किया ज्वॉइन प्रशांत कुमार ने CM योगी का आभार व्यक्त किया प्रयागराज पहुंचकर प्रशांत कुमार ने पदभार संभाला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.