पांच परिवर्तन से भारत परम वैभव को प्राप्त करेगा
ड्रामड गंज
सामाजिक उदासीनता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हिंदू समाज में जागरूकता के प्रयास के अंतर्गत प्रखंड हलिया में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिक संघ परिवार के सभी घटक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख विशिष्ट अतिथि संत शिरोमणि प्रपन्ना जी महाराज वृंदावन अशोक जी और मातृशक्ति से प्रतिमा सिंह तथा अध्यक्षता मटूक धारी पांडेय जी ने किया प्रमुख वक्ता ने धर्म व संस्कार हिंदू रीति रिवाज के लिए एकजुट होकर अग्रसर रहने का आवाहन किया कुटुंब प्रबोधन प्रतिमा सिंह परिहार ने बिखरते हुए परिवार एक साथ भोजन व भजन करने का निवेदन किया मुख्य वक्ता स्वत रंजन जी संघ के पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण व स्व का भाव एवं नागरिक कर्तव्य से भारत परम वैभव को प्राप्त करेगा
जिला संघ चालक शरद चंद उपाध्याय जिला प्रचारक रजत जी तारकेश्वर केसरी शिवअग्रहरी बसंत सिंह धर्मेंद्र दुबे धनंजय पांडे दिनेश अग्रहरी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल ताराचंद अग्रहरि श्याम सिंह विनोद कुमार बीकू तिवारी अपने गौ रक्षक टीम के साथ कार्यक्रम को सुचारू रूप देने का काम किया कार्यक्रम में राजेश सिंह राष्ट्रवादी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा धीरज केसरी ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता भाजपा नेता विनोद कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे भव्य दिव्य विराट हिंदू सम्मेलन में हिंदू समाज के सभी वर्ग का सहयोग से शामिल रहा कार्यक्रम के अध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी नागरिकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया
.............. जय श्री राम शनिवार, 20 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार
...................... प्रयागराज हाईकोर्ट में आज से शीतकालीन अवकाश अब 5 जनवरी 2026 को खुलेगा हाईकोर्ट आज से हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश #Prayagraj #HighCourt #WinterVacation #CourtHoliday
.......................... दिल्ली - PM मोदी आज बंगाल और असम जाएँगे !! ** गोरखपुर- CM योगी ने आज जनता दर्शन कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए- विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई हो, ठगी गई पूरी रकम पीड़ितों को वापस दिलाई जाए !! ** हिमाचल- HM अमित शाह आज कांगड़ा में SSB के कार्यक्रम में शामिल होंगे !! ** पुद्दुचेरी- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे !! ** लखनऊ- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा आज लखनऊ में हैं , लखनऊ पहुँचने पर DCM ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने किया नड्डा जी का स्वागत , KGMU के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे हैं JP नड्डा !! ** लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे !!
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.