थाना जिगना पुलिस द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.12.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा अभियुक्त के घर जाकर पूछने पर डराने धमकाने और विपक्षी पर घर में रखे जेवरात भी गायब करने की शंका के आधार पर लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-379/2025 धारा 69,305(a),351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी-पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उप-निरीक्षक रामबचन यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत कुशहां नहर पुलिया चौराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त नीरज उर्फ तन्नू गुप्ता पुत्र बब्बू गुप्ता निवासी बड़ी सिहावल थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
................... मिर्ज़ापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मड़िहान तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायत सुनते मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी अनेग कुमार सिंह, सीओ शिखा भारती, सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
............... थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 10 राशि गोवंश तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांकः20.12.2025 को थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान लालगंज की तरफ से एक पिकअप वाहन तेजी से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इसारा किया गया परन्तु पिकअप चालक द्वारा वाहन की गति को और बढ़ाकर पुलिस पर चढाकर जान मारने की नीयत से मौके से भागा गया। थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा अपने आपको सुरक्षित रखकर पिकअप वाहन का पीछा किया गया तो गुरूदेव नगर मठ के पास गो-तस्करों द्वारा पुलिस से अपने आप को घिरता देख वाहन से निकल कर कुहरा/अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग लिया गया । थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा मौके पर पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो पिकअप वाहन संख्याःUP64CT4959 में क्रूरता पूर्वक बांध कर लदे 10 राशि गोवंश(02 राशि बछड़ा व 08 राशि गाय)बरामद हुई। मौके से फरार गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-329/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
............. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 राशि गोवंश तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कुछ गो-तस्कर भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास एक पिकअप वाहन खड़ा करके गोवंशों को जंगल से पकड़ कर लाद कर वध हेतु ले जाने वाले है । उक्त सूचना पर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन का पीछा किया गया तो पिकअप चालक कुहरा/अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ दूरी पर वाहन को छोड़कर भाग गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा मौके पर पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो पिकअप वाहन संख्याःUP61AT9070 में क्रूरता पूर्वक बांध कर लदे 02 राशि गोवंश(बैल)बरामद हुए। मौके से फरार गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-189/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके से बरामद पिकअप वाहन संख्याःUP61AT9070 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.