News Express

निम्नाकिंत निरीक्षक/उ0नि0गण को समायोजन तथा रिक्त स्थान के क्रम में तत्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर नियुक्त किया गया ।

स्थानांतरण आदेश-
जनपद मीरजापुर
दिनांकः19.12.2025
निम्नाकिंत निरीक्षक/उ0नि0गण को समायोजन तथा रिक्त स्थान के क्रम में तत्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर नियुक्त किया गया ।
निरी0 श्री वेद प्रकाश पाण्डेय- प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल से प्रभारी निरीक्षक राजगढ़
निरी0 श्री सदानन्द सिंह- प्रभारी निरीक्षक अहरौरा से थाना साइबर क्राइम
उ0नि0 श्री ब्रह्मदीन पाण्डेय- थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज से थानाध्यक्ष विन्ध्याचल
उ0नि0 श्री अजय कुमार मिश्र- प्रभारी चौकी नारायणपुर, थाना अदलहाट से थानाध्यक्ष अहरौरा ।
उ0नि0 श्री भारत सुमन- थाना लालगंज से थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज ।
उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह- पीआरओ / एस.ओ.जी. से थानाध्यक्ष पड़री
उ0नि0 श्री दयाशंकर ओझा- थानाध्यक्ष राजगढ़ से थानाध्यक्ष को0शहर

News Image

............... विराट हिंदू सम्मेलन मंडल हलिया मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख विशिष्ट अतिथि संत शिरोमणि प्रपन्ना जी महाराज वृंदावन अशोक जी वह मातृशक्ति से प्रतिमा सिंह तथा अध्यक्षता मटूक धारी पांडे जीने किया महाराज जी ने धर्म व संस्कार हिंदू रीति रिवाज के लिए एकजुट होकर अग्रसर रहने का आवाहन किया कुटुंब प्रबोधन प्रतिमा सिंह परिहार ने बिखरते हुए परिवार एक साथ भोजन व भजन करने का निवेदन की मुख्य वक्ता स्वत रंजन जी संघ के पांच परिवर्तन सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण व स्व का भाव नागरिक कर्तव्य से भारत परम वैभव को प्राप्त होगा जिला संघ चालक शरद चंद उपाध्याय जिला प्रचारक रजट जी तारकेश्वर केसरी शिवअग्रहरी बसंत सिंह धर्मेंद्र दुबे धनंजय पांडे दिनेश अग्रहरी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल ताराचंद अग्रहरि श्याम सिंह विनोद कुमार बाली बीकू तिवारी अपने गौ रक्षक टीम के साथ कार्यक्रम को सुचारू रूप देने का काम किया यह हिंदू सम्मेलन सर्व हिंदू समाज के सहयोग से संपन्न हुआ

News Image

............ स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने डाक्टर दिव्या सिंह को स्थानांतरण करने का आदेश दिया कछवां। स्थानीय थाना क्षेत्र कछवा में शनिवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी एल वर्मा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से जानकारी ली और उनसे पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दवा स्टोर रूम, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय के पास पानी का सीलन देखा और फर्श पर पानी लगे हुए थे, जिस पर तत्काल ही उसे सही करने का निर्देश दिया। जांच कराने पहुंचे मरीज अशोक केशरी ने जिलाधिकारी को बताया कि हॉट से संबंधित लिक्विड की जांच नहीं हो रही है, जिस पर उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि कुछ गड़बड़ी थी, जिसे ठीक कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। इस दौरान अन्य मरीजो ने शिकायत की कि अस्पताल में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां की चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिव्या सिंह की कार्यशैली ठीक नहीं है और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं। जिस पर तत्काल ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उनका स्थानांतरण आज ही करके उन्हें अवगत कराया जाए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर सीबी पटेल, डाक्टर निशीश त्रिपाठी, डाक्टर श्वेता सिंह, डाक्टर संतोष सिंह सर्जन, डाक्टर ओपी पाल, चंदन पांडेय आदि मौजूद रहे।

............... क्रिश्चियन स्कूल की जांच करने का जिलाधिकारी ने दिया बीएसए को आदेश कछवां । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र के दौरा पर निकले जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से लोगों ने शिकायत किया कि कछवां क्रिश्चियन स्कूल के द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा एनुअल और डेवलपमेंट के नाम पर 5000 रुपए अतिरिक्त शुल्क हर साल लिया जाता था, जिसे शिकायत के बाद बंद किया गया था। लेकिन इस वर्ष स्कूल ने प्रतिमाह फीस में 700 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वही आईटी के तहत चयनित बच्चों से भी एडमिशन के नाम पर 8 से 10 हजार वसूली किया गया है जो आज तक इनके द्वारा वापस नहीं किया गया जहां स्कूल में 2000 से ज्यादा छात्र छात्राओ की संख्या हैं करोड़ों रुपए का अवैध वसूली अभिभावको से किया जाता है। लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल में एक सेक्शन के स्थान पर तीन-चार सेक्शन कक्षा चलाई जा रही है एनसीआरटी की किताबें नहीं चलाई जाती है प्राइवेट बुक महंगे दामों पर खरीदने को विवश करते है इनका एक दुकान चिन्हित है। पूर्व की जांच में पाया गया था नर्सरी की मान्यता भी नहीं है जब अभिभावक शिकायत करने जाते हैं तो स्कूल के प्रिंसिपल और एडमिन कहते हैं कि उन्होंने अल्पसंख्यक का मान्यता ले लिया है और वे नियम कानून को नहीं मानते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल ही मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा को खुद जाकर स्कूल का जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक का मान्यता अभी स्कूल के पास नहीं है स्कूल की शिकायत पहले भी मिली थी बीएसए कहा कि वे खुद जाकर जांच करेंगे और गलत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जिसमें मान्यता रद्द करना भी शामिल है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.