News Express

UP : गाजियाबाद में इंसानियत हुई शर्मसार!

UP : गाजियाबाद में इंसानियत हुई शर्मसार!

किराया मांगने पर इंजीनियर की पत्नी की हत्या

पति-पत्नी ने टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई, कुकर से पीटा, दुपट्टे से गला घोंटा! 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हुई घटना ने मानवीय समाज को झकझोर कर रख दिया है। 

बुधवार 17 दिसंबर को पति-पत्नी ने मिलकर 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची फ्लैट मालकिन की कर दी हत्या। कमरे के अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर दिया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश को चाकू से काटा डाला। छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैक किया और बेड बॉक्स में छिपा दिया। 

 परिजन की शिकायत पर पुलिस ने किराएदारों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पति-पत्नी ने जुर्म कबूल कर दिया। उनकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया। शव देखते ही परिजन रोने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया।पुलिस के मुताबिक, उमेश शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी दीपशिखा शर्मा (40) हाउसवाइफ थीं। आरोपियों ने 5 दिन पहले ही हत्या की प्लानिंग की थी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.