News Express

ED का युट्यूबर के घर छापा !! 

ED का युट्यूबर के घर छापा !! 

उन्नाव में युट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर पर ED की छापेमारी, ऑनलाइन सट्टेबाजी और आय से अधिक सम्पत्तियों की जांच,  अनुराग अभी दुबई में है 20 दिन पहले क्रूज पर शादी किया जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हुई 

............... IAS अनुज झा, निदेशक, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्त नगर निकायों #ULBS को निर्देशित किया जाता है कि अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा रैन बसेरों/आश्रय गृहों में कंबल, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो!!

........................ मिर्जापुर _ पशु चिकित्सा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, सरकारी पशु अस्पतालों में व्यवस्था नदारद, घर से ड्यूटी कर रहे ज्यादातर पशु डॉक्टर, स्टाफ के भरोसे चलता है पशु अस्पताल, ईलाज दवा के नाम पर पशु पालकों को देना पड़ता है सुविधा शुल्क, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सब कुछ जानते हुए बने अंजान, चादर की आंड में देशी घी पी रहे सीवीओ भूपेंद्र पाठक फ़ोन उठाना भी नहीं समझते मुनासिब।।

News Image

................... कभी दाऊद इब्राहिम का गुरू रहा माफिया डॉन सुभाष ठाकुर तीन साल पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में भेजा गया!! महाराष्ट्र :ठाणे की एक अदालत ने 2022 के हत्या मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को मंगलवार को 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जेजे शूटआऊट में उम्रकैद की सजा काट रहा है सुभाष ठाकुर। ठाकुर को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गुरु माना जाता है, उसे सोमवार को महाराष्ट्र की मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ केंद्रीय जेल से हिरासत में ले लिया। ठाकुर के खिलाफ फरवरी 2022 में पालघर जिले के विरार के मनवेलपाड़ा इलाके में ‘प्रॉपर्टी डेवलपर’ समय चौहान (32) की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (एमसीओसीए) के कड़े प्रावधान भी लगाए गए थे।ठाकुर को सोमवार रात ट्रांजिट रिमांड पर विरार लाया गया था।मंगलवार को उसे ठाणे स्थित विशेष न्यायाधीश वी.जी. मोहिते की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.