Lko Big Breaking
CM योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिए!!
NHAI,स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ मीटिंग की!!
एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं हर ब्लैक स्पॉट पर तैनात रहें टीमें CM
खराब विजिबिलिटी पर ट्रैफिक प्रबंधन करें जनता एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें CM
एक्सप्रेस वे पर क्रेन,एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहे CM
लाउडस्पीकर से कोहरे की स्थिति की जानकारी दी जाए CM
कोहरे में ओवरस्पीडिंग पर कड़ी कार्रवाई होगी CM
.............. Lko Big Breaking मौसम विभाग का उत्तर भारत के लिए अलर्ट जारी!! उत्तर प्रदेश में दृश्यता तेजी से घटने की चेतावनी!! वर्तमान में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर दर्ज की गई!! अगले 1-2 दिन में दृश्यता 25-30 मीटर तक रहेगी!! मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने दी जानकारी!! तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना!! ठंड के साथ गलन और बढ़ने के आसार!! प्रदेश में अगले 2-4 दिनों तक मौसम गंभीर रहेगा!
.................... बड़ी खबर मनरेगा की जगह जी राम जी बिल लोकसभा में पास, अब राज्यसभा में भेजा जाएगा।
...................... आजमगढ़ जिला पंचायत के तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी विद्या शकर पांडेय सहित 2 तत्कालीन अवर अभियंता गणेशपाल और रविंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है फर्जी टेंडर की शिकायत के बाद कार्यवाही हुई है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.