पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवकों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर एक युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति राजगढ़ थाना अंतर्गत नदिहार गांव निवासी अशगर अली उर्फ फोटो मियां का पुत्र 30 वर्षीय अहमद अली, कलाम का 25 वर्षीय पुत्र सोनू बताये जा रहे है। जानकारी के अनुसार बताते चलें कि घायल व्यक्ति अहमद अली अपने मित्र सोनू के साथ वाराणसी से घर नदीहार आ रहे थे कि रास्ते मे सेमरी गांव के पास अज्ञात पिकअप के धक्के से दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां अहमद अली की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वही सोनू का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.