News Express

एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां अब 60 की स्पीड में चलेंगीः नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना; योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त

एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां अब 60 की स्पीड में चलेंगीः नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना; योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त

मथुरा हादसे में 19 मौतों के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं। सरकार ने आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय कर दी है। दोनों एक्सप्रेस-वे पर अभी तक छोटे वाहन (कार/जीप) ड्राइवरों को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने की परमिशन थी। अब इसे घटाकर 80 किमी कर दिया गया है।

वहीं, बड़े वाहन (बस/ट्रक) की स्पीड लिमिट 100 से घटाकर 60 किमी प्रति घंटे की गई है। इससे अधिक स्पीड में चलने पर 2 से 4 हजार रुपए तक जुर्माना लग सकता है। वाहनों की स्पीड लिमिट अगले 2 महीने तक लागू रहेगी। जल्द ही प्रदेश सरकार इस संबंध में गाइडलाइंस जारी करेगी।

यमुना विकास प्राधिकरण ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं। विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर होने पर गाड़ियां आगे नहीं जाने दी जाएंगी। इन्हें एक्सप्रेस वे पर बने फैसिलिटी सेंटर पर ही रोक लिया जाएगा। विजिबिलिटी होने पर ही गाड़ियों को आगे रवाना किया जाएगा।

एक्सप्रेस वे पर यूपीडा कर्मचारी जगह-जगह तैनात रहेंगे। उनके साथ क्रेन और एम्बुलेंस भी रहेगी। टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए चालकों को कोहरे की स्थिति और नई गाइडलाइंस की जानकारी देंगे। साथ ही पुलिसकर्मी भी लोगों को जागरूक करेंगे।

............... उत्तर प्रदेश के निदेशक, नगर विकास विभाग अनुज झा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्त नगर निकायों ULBS को निर्देशित किया है कि अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा रैन बसेरों/आश्रय गृहों में कंबल, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो।

......... मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए अभय राज सिंह संजय मालवीय व उमाकांत पांडेय ने अपने अपने समर्थकों के साथ कचहरी प्रांगण में जलूस निकालकर वकीलों के सीटो पर जाकर मुलाकात किया और समर्थन देने का निवेदन किया।

................... एक अधिकारी के मनमाने रवैये के चलते पूरी रात ठंड में रहने को विवश रहा परिवार। बिना समय दिए ही तोड़वा दिया आशियाना

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.