समग्र हिंदू सम्मेलन के लिए बैठक हुआ संपन्न
ड्रामड गंज
प्रखंड हरिया में समग्र हिंदू सम्मेलन के लिए बैठक वीकु तिवारी के मकान में संपन्न हुआ कार्यक्रम में संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से जिला प्रचारक रजत जी खंड प्रचारक धर्मेंद्र जी राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि खंड कार्यवाह तारकेश्वर केसरी के मार्गदर्शन में बैठक हुआ जिसमें ताराचंद अग्रहरि शिवेंद्र जी लवलेश अग्रहरि छोटू सोनकर विकास सोनकर धर्मेंद्र दुबे शिवा अग्रहरि सूरज अग्रहरि शुभम गोस्वामी शिवम गोस्वामी डी के सोनकर प्रमोद मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे आगामी कार्यक्रम कैसे संपन्न हो इस पर विचार विमर्श हुआ सनातन धर्म के समक्ष चुनौतियों का सामना किस प्रकार किया जाए इस संदर्भ में मंथन हुआ कार्यक्रम में गो रक्षा टीम के सदस्य एवं दर्शनों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे
............ कछवा पुलिस ने हरियाणा जाकर कुर्की की नोटिस घर पर चस्पा किया कछवा मिर्जापुर-- हरियाणा के एक युवक कछवा थाने से 3 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ सन् 2023 में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जे भेजा गया था । जमानत के बाद कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट द्वारा कुर्की का नोटिस जारी किया गया जिसे कछवा पुलिस ने हरियाणा जाकर कुर्की का नोटिस घर पर चस्पा किया। उक्त गिरफ्तारी फरवरी 2023 में तत्कालीन थानाप्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका गांव के सामने महाराजा ढाबा के पास किया था। कछवा पुलिस को सूचना मिली कि ढाबा के पास बड़ी मात्रा में एक डीसीएम पर गांजा लदा है सूचना पर तत्कालीन थानाप्रभारी रामस्वरूप वर्मा तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे और डीसीएम के ड्राइवर साहिब पुत्र उमर निवासी भाजलाका, थाना - ताबडू, जनपद नुह मेवात, हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया। जब देखा गया तो डीसीएम में 3 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम गांजा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत साहिब को जेल भेजा। साहिब जमानत के बाद कोर्ट में हाजिर न होने के कारण कोर्ट ने कुर्की का नोटिस जारी किया जिसे लेकर कछवा थाने पर कार्यरत उप निरीक्षक शाहिद यादव ने साहिब के घर भाजलाका, थाना - ताबडू, जिला - नुह मेवात हरियाणा जाकर घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और नोटिस की मुनादी भी कराई।
............. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में आज कोर्ट-कचहरी बंद रहीं। वकील हड़ताल पर रहे। कई शहरों में बाजार बंद रहे, प्रदर्शन किए गए। मेरठ से प्रयागराज हाईकोर्ट 700 KM दूर है। जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का लाहौर हाईकोर्ट सिर्फ 435 KM दूर है। इसलिए वकील वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच चाहते हैं। अपने-अपने कार्यकाल में पूर्व CM संपूर्णानंद, ND तिवारी, बनारसी दास, मायावती भी पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापना का समर्थन कर चुके हैं। लेकिन सियासी कारणों से ये मांग 1955 से आज तक पूरी नहीं हुई।
............... सुप्रीम कोर्ट में पॉल्यूशन पर सुनवाई चल रही है। पॉल्यूशन के चलते दिल्ली में 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद करने के सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है। कुछ पेरेंट्स की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल बंद होने से मिड मील नहीं मिलता। उनके लिए घर पर भी अच्छा वातावरण नहीं उपलब्ध है। उनके घर एयर प्यूरीफायर नहीं लगा है। ऐसे में उनको घर पर बैठाने का क्या फायदा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.