पुलिस ने 33 गोवंश को किया बरामद
पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर हुआ घायल दो गिरफ्तार
ड्रामड ग॓ज
थाना लालगंज पुलिस टीम ने डीसीएम में लोड कर बध हेतु ले जा रहे 33 को वंश को बरामद किया और पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर घायल हुआ और दो गिरफ्तार हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः17.12.2025 को थाना लालगंज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि डीसीएम सवार गो-तस्कर गोवंशों को सीधी मध्य प्रदेश से लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहें है । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा तेन्दुई ओवर ब्रिज हाइवे सर्विस लेन के पास डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो गो-तस्कर वाहन से नीचे उतरें और गिरफ्तारी से बचने हेतु एक गो-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें गो-तस्कर सोनू बिन्द पुत्र जैशनाथ उर्फ टुनटुन निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार गो-तस्कर सोनू बिन्द उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है तथा दूसरा गो-तस्कर मिथिलेश कुमार पुत्र मदन बिन्द निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे मौके से पकड़ लिया गया । मौके से डीसीएम वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 राशि गोवंश(15 राशि गाय व 18 राशि बैल/बछड़ा) तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं गिरफ्तार किए गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज अभय कुमार सिंह और उनकी टीम रही
........... आज लालगंज विकास खण्ड (ब्लाक परिसर) में रोजगार मेला आयोजित किया गया है जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं विकास खण्ड लालगंज में प्रतिभाग करे। उम्र 18 से 40 वर्ष
............... लखनऊ में एक पूर्व अफसर की पत्नी डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह का शिकार होने से बच गईं। जालसाजों ने उनको फोन कर दिल्ली ब्लॉस्ट में फंसाने की धमकी दी थी। डरी सहमी महिला अपने डेढ़ करोड़ की 12 एफडी तोड़वाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पहुंच गईं। उन्होंने बैंक की डिप्टी मैनेजर से सारे रुपए निकलवाने की बात की। इतनी बड़ी रकम निकालने की बात पर डिप्टी मैनेजर ने सवाल किए। लेकिन डर के मारे वह कुछ बोल नहीं रही थीं। उनके चेहरे पर डर का भाव देख डिप्टी मैनेजर को शक हो गया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला की पहचान विकास नगर की रहने वाली उषा शुक्ला (74) के रूप में हुई। बैंक अफसरों और पुलिस ने उषा की जीवन भर की कमाई को बचा लिया गया।
............ दिनांक सोलह दिसंबर को सायं ७:०० बजे शिशु मंदिर के बगल में वीकू तिवारी जी के मकान में समग्र हिंदू सम्मेलन के निमित्त बैठक आहूत की गई, जिसमें आदरणीय जिला प्रचारक रजत जी भाई साहब, खण्ड प्रचारक धर्मेंद्र जी भाई साहब, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय जी, ताराचंद अग्रहरि जी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि जी, खण्ड कार्यवाह तारकेश्वर जी, जिला गौरक्षा प्रमुख शिवेन्द्र जी, लवलेश अग्रहरि जी, छोटू सोनकर जी, विकास सोनकर, धर्मेंद्र दूबे जी, शिवा अग्रहरि, सूरज अग्रहरि जी, शुभम गोस्वामी जी, शिवम गोस्वामी जी, डीके सोनकर जी, प्रमोद मिश्रा जी, गौरक्षा टीम वीकू जी एवं अन्य बहुत से भाई साहब लोग शामिल हुए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.