News Express

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा डीसीएम में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 राशि गोवंश बरामद, 01 गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित 02 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —        

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः17.12.2025
थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा डीसीएम में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 राशि गोवंश बरामद, 01 गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल सहित 02 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —                                   
          ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । 
             उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः17.12.2025 को थाना लालगंज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि डीसीएम सवार गो-तस्कर गोवंशों को सीधी मध्य प्रदेश से लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहें है । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा तेन्दुई ओवर ब्रिज हाइवे सर्विस लेन के पास डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो गो-तस्कर वाहन से नीचे उतरें और गिरफ्तारी से बचने हेतु एक गो-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें गो-तस्कर सोनू बिन्द पुत्र जैशनाथ उर्फ टुनटुन निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार गो-तस्कर सोनू बिन्द उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है तथा दूसरा गो-तस्कर मिथिलेश कुमार पुत्र मदन बिन्द निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे मौके से पकड़ लिया गया । मौके से डीसीएम वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 राशि गोवंश(15 राशि गाय व 18 राशि बैल/बछड़ा) तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.सोनू बिन्द पुत्र जैशनाथ उर्फ टुनटुन निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी,उम्र करीब-23 वर्ष (पुलिस मुठभेड़)
2.मिथिलेश कुमार पुत्र मदन बिन्द निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-21 वर्ष।
विवरण बरामदगी —
33 राशि गोवंश (15 राशि गाय व 18 राशि बैल/बछड़ा)
डीसीएम वाहन संख्याःMP09GH2701.
01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास —
a.अभियुक्त सोनू बिन्द उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0-290/2021 धारा 323,354क,504,506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट,थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
2.मु0अ0सं0-148/2022 धारा 323,504,506 भादवि,थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी। 
3.मु0अ0सं0-127/2023 धारा 363,366 भादवि,थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
4.मु0अ0सं0-134/2024 धारा 3(1)द ध,3(2)एससी/एसटी एक्ट व 115(2),117(2),352 बीएनएस,थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
5.मु0अ0सं0-353/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना लंका जनपद वाराणसी।
b. अभियुक्त मिथिलेश कुमार-
मु0अ0सं0-109/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक लालगंज-अभय कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।

....... UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी 19 से 24 दिसम्बर तक चलेगा शीतकालीन सत्र 22 दिसम्बर को दोपहर 12.20 बजे योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

.............. सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 17 - दिसम्बर - बुधवार 1 पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी इथियोपाई संसद को संबोधित करेंगे। इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली उन्हें लेने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां से वह पीएम मोदी को अपनी कार में बैठाकर होटल तक लाए। 3 भारत-इथियोपिया के रिश्ते हुए और मजबूत, अब दोनों देश बने रणनीतिक साझेदार; आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर 4 Navy: नौसेना को मिला आधुनिक उपकरणों से लैस क्राफ्ट ए-20, गोताखोरी अभियानों में निभाएगा अहम भूमिका 5 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली समिति ने पंचायत स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण को मजबूत करने के लिए 20 राज्यों को 507.37 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह परियोजना पंचायती राज मंत्रालय और एनडीएमए के सहयोग से लागू की जा रही है। 6 सबका बीमा सबकी रक्षा: बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पारित 7 राहुल बोले- मनरेगा खत्म करना महात्मा गांधी का अपमान, PM मोदी को उनके विचारों से समस्या, प्रियंका बोलीं- सरकार को नाम बदलने की सनक 8 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि पहले दिन भारत हवाई लड़ाई में हार गया था और इस दौरान भारतीय वायुसेना पूरी तरह जमीन पर रही 9 कांग्रेस नेता चव्हाण बोले- ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा, 7 मई की झड़प में हमारा एक भी विमान नहीं उड़ा, उड़ता तो पाकिस्तान मार गिराता 10 दिल्ली में प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, केवल BS-6 गाड़ियों को ही एंट्री; पर्यावरण मंत्री बोले- AAP की छोड़ी गई बीमारी कम कर रहे 11 NMC: डॉक्टरों को साफ, स्पष्ट और पढ़ने योग्य लिखने का आदेश; आयोग ने कहा- खराब लिखावट आदत नहीं, समस्या बन चुकी, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों के लिए साफ और पढ़ने योग्य पर्ची लिखना अनिवार्य कर दिया है 12 IND vs SA 4th T20I: आज जीते तो सीरीज अपनी, इकाना स्टेडियम में होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 13 मौसम: देश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फ... मैदानों में कोहरा; रात में गलन और NCR में गिरा पारा 14 दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपने इंडिया दौरे के आखिरी दिन गुजरात के जामनगर में मौजदू वंतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भारतीय परिधान में दिखे। वहीं वंतारा में मेसी ने पारंपरिक हिंदू अनुष्ठानों में भाग लिया और मंदिर में महाआरती में शामिल हुए।

............. #IPS किरण एस 2008 #DIG CBI केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश लौट आये है 1 जनवरी को वह प्रमोशन पा कर DIG से #IG बन जायेंगे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.