मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः16.12.2025
महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं नए आपराधिक कानून, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों के प्रति तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान कर किया जा रहा जागरुक —
महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम०स्वानिधि योजना,पी०एम०सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बालश्रम तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा छोटे-छोटे बच्चों को गुडटच-बैडटच के बारें में बताया गया और किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को अवश्य अवगत कराने के सुझाव दिये गये । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले विभिन्न एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने व उसके द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें। अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर, आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में ना करें, एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं वेबसाइट और ऐप में ना करें, अनजान व्यक्तियों से प्राप्त वीडियो कॉल को रिसीव ना करें, अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ईमेल पर एसएमएस के जरिए शेयर ना करें, फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कदापि न करें। साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया ।
जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत विभिन्न थानों के मिशन शक्ति एंटीरोमियों पुलिस टीमों द्वारा जनपद में कुल 35 स्थानों पर जन चौपाल आदि लगाये गये ।
............ धान बेचकर किसान परेशान ------------------ कछवा-- महामलपुर साधन सहकारी समिति पर किसानों ने धान बेचा और लगभग 10 दिन होने को आए अभी तक किसानों का पैसा नहीं मिला। किसान जब समिति पर जाता है तो समिति की सचिव राधा सरोज किसानों को कोवापरेटिव के अधिकारियों का मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहती है कुछ किसान बात भी करते हैं तो जिला मुख्यालय पर कोवापरेटिव कार्यालय में कार्यरत विवेक कुशवाहा से बात होने पर उन्होंने किसानों को आश्वासन देने के बजाय अपना ही दुख बताने में ब्यस्त रहते हैं कुशवाहा किसानों से यही कहते हैं हमारा भी 6 करोण रुपया बकाया है जब पेमेंट होगा तो हम किसानों का पेमेंट कराएंगे। इधर महामलपुर साधन सहकारी समिति की सचिव राधा सोनकर ने बताया कि हम क्या किसानों के धान पैसा दिलवाएं हमारा खुद का तीन साल से सैलरी रुकी है हम तो स्वयं परेशान। सहकारी समिति सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है जहां सरकार ने सभी जिलों में जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को धान बेचने के 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान करा दिया जाय। लेकिन महामलपुर सहकारी समिति पर यह सरकारी निर्देश लगता है लागू नहीं होता। किसानों में महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार सिंह, तरजीत सिंह, सतीश कुमार सिंह, आदि का कहना है कि इस समय पैसे के अभाव में बिना डाई के गेहूं की बुआई तो कर दिए कि धान का पैसा मिलेगा तो डाई और युरिया खाद खरीदकर गेहूं की भराई करते समय डाला जाएगा लेकिन धान का पैसा न मिलने से कर्ज लेकर खाद डालने की नौबत आ गयी है।
............... विन्ध्य धाम सेवा समिति के तत्वावधान में.. विंध्य धाम महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ.. मां के चरणों में कजली महोत्सव कलाकारों ने प्रस्तुति दी मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में विंध्य धाम सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार की रात विंध्य धाम परिसर मे विंध्य धाम महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। समिति के तहत आयोजित विंध्यधाम महोत्सव में ख्यातिलब्ध कला-साधकों ने अपनी प्रस्तुतियों को माता के चरणों में समर्पित किया। वाराणसी, इलाहाबाद, औरंगाबाद, बिहार , जौनपुर, लखनऊ,मिर्जापुर के कलाकारों सहित कई अन्य हिस्सों से आए कलाकारों ने अपने देवी गीत गायन, वादन, एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से भक्तों को खूब प्रसन्न किया। विंध्य धाम महोत्सव का शुभारंभ माँ की चारो श्रृंगार आरती सेवा से होती है उसके बाद चंडी पाठ कन्या पूजन भण्डारा भोग वितरण जैसी अनेक सेवा पुरे दिन माँ के प्रांगण में चलती है और संध्या कल में जागरण का आयोजन अतिभव्य रूप में किया जाता है.. जागरण की शुरुआत मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली एवं काशी क्षेत्र के संत दिव्य विष्णुप्रिय पाण्डेय जी के साथ समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां विंध्यवासिनी देवी के विधिवत पूजन-अर्चन व दीप जलाने के साथ किया।पौष कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि सोमवार की रात कलाकारों के देवी गीतों के माध्यम से नृत्य का आनंद लेते रहे।भजन गायक भानु प्रताप ने सर्वप्रथम गणेश वंदना से विंध्य महोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया उन्होंने जय मां काली जय मां दुर्गे विंध्याचल की पर्वत वाली सहित कई अन्य प्रस्तुत किया भजन गायक विकास इलाहाबादी ने जगराते की रात आई, भजन गायक प्रवीण सिंह ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा, भजन गायक भजन गायिका वर्षा तिवारी ने बड़ी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत बा, भजन गायक विक्की तिवारी ने बम बम बोल रहा है काशी, कथक कलाकार रवि सिंह ने मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई इसके अलावा भजन गायक सनी सिंह मनीष मनचला पूजा गुप्ता दिशा पटेल ने भी मन के चरणों में अपने-अपने गीतों के माध्यम से मां के चरणों में दी हाजिरी मंच का संचालन कमलेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम के प्रबंधक मां विंध्यवासिनी जागरण ग्रुप पंकज अग्रहरि ने किया एवं सभी कलाकारों के साथ कुशल संगत किया समिति द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं सभी कलाकारों का मां की चुनरी एवं अंग वस्त्र भेंट कर सभी का स्वागत एवं सम्मान किए गए। इस दौरान संस्था के संस्थापक पंडित आशीष पांडेय, अध्यक्ष शेखर पांडेय, मंत्री अनमोल त्रिपाठी, सचिव विश्वनाथ पांडेय ,सह मंत्री अभिषेक पांडेय, कोषाध्यक्ष चंद्रमणि मिश्रा, व्यवस्थापक अजय मिश्रा ,सहव्यवस्थापक विकास त्रिपाठी, एवं सदस्य सूरज भट्ट,रामगढ़ से ओमसिंह व मनीष कुमार सिंहसपरिवार, डॉक्टर दिनेश दुबे, मनोज झा, विष्णु प्रिय पांडेय, विक्रम सिंह, शशांक गोस्वामी(आधारशिला) सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
....................... ब्रेकिंग न्यूज़ IPL मिनी ऑक्शन दूसरे सेट में वेंकटेश अय्यर 7 करोड़ रुपये में बिके, RCB ने खरीदा। पिछली बार 23.75 करोड़ में बिके थे। विनोद हसारंगा 2 करोड़ में LSG, डी कॉक 1 करोड़ में MI के खाते में गए। कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में KKR को मिले; प्लेयर्स वेलफेयर फंड में आंशिक राशि जाएगी। MGNREGA नामकरण विवाद MGNREGA का नाम VB–G RAM G किए जाने पर सियासी घमासान। भाजपा सांसद कंगना रनौत बोलीं “G RAM G से गांधी के सपनों को साकार किया जा रहा।” राज्यसभा JP नड्डा का विपक्ष पर तंज “जीतें तो EVM-VVPAT सही, हारें तो गड़बड़ी।”
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.