मिर्ज़ापुर-जहर देकर हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार।
पुलिस ने 14 माह पुराने तिहरे हत्याकांड का किया खुलासा।
देहात कोतवाली पुलिस ने 14 माह पुराने तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया है।
जहरीला पदार्थ खिलाकर तीन लोगों की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने सीओ सदर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
.................. प्रेस विज्ञप्ति स. 436 दिनांक: 16.12.2025 अनाधिकृत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने वालों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाई जनवरी 2025 दिसंबर 2025 तक 1282 लोग गिरफ्तार प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के सुचारू संचालन एवं यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने अनाधिकृत तरीके से रेलवे ट्रैक पार (ट्रेसपासिंग) करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेसपासिंग न ट्रेक पर करने वाले के जीवन को खतरे में डालती है बल्कि गाड़ियों की समयबद्धता को भी प्रभावित करती है । एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पार जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें । अनधिकृत रूप से ट्रैक पार दंडनीय अपराध है, जिसमें 1000 रुपये जुर्माना एवं 6 माह का कारावास या दोनों का प्रावधान है । ट्रेस पासिंग पार अंकुश लगाने के परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में 01 जनवरी, 2025 से 10 दिसंबर, 2025 तक कुल 1882 लोगों को ट्रेसपासिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई । गिरफ्तारियाँ (01 जनवरी - 10 दिसंबर, 2025): जनवरी 2025: 42 लोग गिरफ्तार फरवरी 2025: 43लोग गिरफ्तार मार्च 2025: 175 लोग गिरफ्तार अप्रैल 2025: 86 लोग गिरफ्तार मई 2025: 148 लोग गिरफ्तार जून 2025: 96 लोग गिरफ्तार जुलाई 2025: 300 लोग गिरफ्तार अगस्त 2025: 292 लोग गिरफ्तार अक्तूबर 2025: 246 लोग गिरफ्तार सितम्बर 2025: 201 लोग गिरफ्तार नवंबर 2025: 206 लोग गिरफ्तार दिसंबर 2025: 47 लोग गिरफ्तार स्टेशन-वार गिरफ्तारियाँ (01 जनवरी - 10 दिसंबर, 2025): प्रयागराज जंक्शन: 197 कानपुर सेंट्रल: 172 प्रयागराज छिवकी: 169 जीएमसी: 156 फतेहपुर: 133 कानपुर अनवरगंज: 123 फ़िरोज़ाबाद: 117 पनकी धाम: 97 चुनार: 92 मिर्जापुर: 87 नैनी: 86 अलीगढ़: 86 फफूंद: 84 इटावा: 60 सूबेदारगंज: 55 खुर्जा: 43 टूंडला: 34 शिकोहाबाद: 29 मानिकपुर: 25 हाथरस: 25 दादरी: 12 रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्री अनधिकृत रूप से ट्रैक पार न करें एवं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पार जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें । रेल प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है और पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है । प्रयागराज मंडल यात्रियों के सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए यात्रियों के सहयोग की अपेक्षा भी करता है । अमित कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे
.................... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः16.12.2025 थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियोग में वांछित चल रहें ₹ 20-20 हजार के इनामियाँ 02 गो-तस्कर गिरफ्तार — “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं इनामियाँ/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । ज्ञातव्य हो कि दिनांकः13.12.2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 21 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए एक गो-तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था जबकि दो गो-तस्कर भौतिक परिस्थितियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-287/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आयुध अधिनियम व 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मौके से फरार शातिर गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु ₹ 20-20 हजार के इनाम की घोषणा की गयी थी । आज दिनांकः16.12.2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहें ₹ 20-20 हजार के इनामियाँ वांछित अभियुक्त 1.मुनेश्वर विश्वकर्मा पुत्र फेका विश्वकर्मा निवासी भोजपुर पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली(हालपता-स्माइलपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार) व 2.सचाऊ बिन्द पुत्र बौडम निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर(हालपता-मेड़रिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर) को अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत भक्शी नदी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार उपरोक्त इनामियाँ अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण — 1.मुनेश्वर विश्वकर्मा पुत्र फेका विश्वकर्मा निवासी भोजपुर पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली(हालपता-स्माइलपुर थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार), उम्र करीब-55 वर्ष । 2.सचाऊ बिन्द पुत्र बौडम निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर(हालपता-मेड़रिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर), उम्र करीब-39 वर्ष । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-287/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आयुध अधिनियम, 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय— भक्शी नदी मोड़ के पास से, आज दिनांकः16.12.2025 को समय 11:44 बजे । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम— उप-निरीक्षक सुनील कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रामदरश यादव व श्यामलाल यादव, थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । मुख्य आरक्षी शशिप्रताप सिंह, आशीष कुमार राय, नरेन्द्र सिंह, रामदुलार यादव, अमरेश प्रताप व चन्दन कुमार ।
.................. सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः16.12.2025 1. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक वारण्टी गिरफ्तार — “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः16.12.2025 को उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी उमाशंकर पुत्र शिवजेरी निवासी छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 2. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 330 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार — “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः15.12.2025 को उप-निरीक्षक रमेश प्रसाद पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरा बरहो जाने वाले मार्ग बांस की कोठी साईफन के पास से अभियुक्त कल्लू पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी सेमरा बरहो थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को 330 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना चील्ह-02 थाना कछवां-03 थाना ड्रमण्डगंज-02 थाना चुनार-06 थाना अहरौरा-03
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.