सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
16- दिसंबर - मंगलवार
................... ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी 13 जिंदा जले, 66 घायल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि बसों में कटे हुए अंग मिले हैं। ........................ चंदौली रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या! प्लॉटिंग के लेन-देन में विवाद की आशंका मंगलवार की अलसुबह लगभग पांच बजे चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकनामपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी की बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेश यादव (52) के रूप में हुई है।
................. मिर्जापुर। कोतवाली देहात पुलिस ने धर्मांतरण के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से धार्मिक पुस्तकें, कॉपियां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर की गई।
............... मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी खुर्द पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक पुत्र शंकर (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी मुबारकपुर, चकिया (चंदौली) आवश्यक कार्य से अहरौरा थाने आया था। बताया जा रहा है कि वह अपने ससुर को थाने छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पट्टी खुर्द पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.