मूलांक 5 में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं
दिनांक 5 व 14 और 23 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक पांच होता है
इनकी विशेषताएं
मूलांक 5 के जातक कुशाग्र मस्तिष्क के मालिक होते हैं ऐसे लोगों का दिमाग बहुत ही तेज होता है मानसिक रूप से मजबूत होते हैं इनका मन स्थिर नहीं होता यह ऐसा काम करना चाहते हैं जिसमें समय कम लगे और परिणाम जल्दी मिले ऐसे लोग प्रायः सफल लायर टीचर बिजनेसमैन साइंटिस्ट एजेंटऔर ऐसे कार्य जो मस्तिष्क द्वारा किया जा सकता है शारीरिक रूप से बहुत मजबूत नहीं होते मानसिक रूप से मजबूत होते हैं
इनकी कमजोरियां
इनका मन मस्तिष्क हमेशा चलता रहता है इनको अपने कार्यों का तुरंत परिणाम चाहते हैं जब इनको अपने मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलता तो यह झल्ला जाते हैं अगर इन पर किसी प्रकार का कोई कटाक्ष होता है तो ऐसे लोग तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं इस कारण कभी-कभी भारी नुकसान हो जाता है मन चंचल होने के कारण एक जगह स्थिर ना होने के कारण इनका विकास नहीं हो पाता भरपूर नींद न लगने के कारण इन्हें मानसिक बीमारियों का होने का खतरा बढ़ जाता है
इनके मित्र अंको में अंक 5 अंक 8 अच्छे मित्र होते हैं लगभग सभी मूलांक के जातकों से इनका संबंध अच्छा होता है अंक 6 इतने अच्छे संबंध नहीं होते
शुभ रंग और शुभ दिन
शुभ रंगों में बुधवार सोमवार होता है शुभ रंग में सफेद हरा और हल्के रंग ज्यादा शुभ होते हैं लाल रंग से मूलांक 5 के जातकों को बचना चाहिए
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.