News Express

राजगढ़, मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजगढ़ थाना परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने पुलिसकर्मियों संग योग किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शिविर का उद्द
राजगढ़, मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजगढ़ थाना परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने पुलिसकर्मियों संग योग किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शिविर का उद्द

राजगढ़, मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजगढ़ थाना परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने पुलिसकर्मियों संग योग किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व आमजन को स्वस्थ व सकारात्मक जीवन शैली के लिए योग का महत्व समझाना है। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए गए। जिसमें संगठित तरीके से योग की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। उपनिरीक्षक सच्चिदानंद राय ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर योग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई और मौजूद पुलिस कर्मियों को योगाभ्यासों को अपने जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस जवानों को अपनी फिटनेस बनाए रखने व तनाव कम करने के संबंध में जानकारी दी। कहा कि योग से जीवन का आधारभूत सुख निरोगी काया बनती है। योग मस्तिष्क को निरोगी बनाने में सहायक होता है। सभी को नित्य योग का अभ्यास कर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग शिविर में सभी उपनिरीक्षक, पुलिस कर्मी, पत्रकार व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
 

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.