News Express

3. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे 1.500 किग्रा अवैध गांजा व नगदी ₹ 37040/- बरामद

3. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे 1.500 किग्रा अवैध गांजा व नगदी ₹ 37040/- बरामद —
                   पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । 
                 उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः21.06.2023 को उ0नि0 अरुण कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग कर बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल सवार 02 गांजा तस्करों 1.राजू जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल, 2.राजू कुमार पुत्र स्व0बाबूलाल निवासीगण हेतीमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 1.500 किग्रा अवैध गांजा तथा जामा तलाशी से 03 अदद मोबाइल व नगदी ₹ 37040/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-100/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन अपाचे बिना नम्बर, इंजन नम्बर-DT1GM2201866 व चेचिस नम्बर-MD637WT1XM2G01898 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.