2. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.06.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-127/2023 धारा 363, 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध में विशेष रूप से गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपहृता को पूर्व में बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त की तलाश एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी कि आज दिनांकः21.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मु0अ0सं0-127/2023 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ रंजीत बाबू पुत्र पारस निवासी चांदपुर थाना मडुवाड़ीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.