News Express

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”  दिनांकः21.06.2023 1.थाना चुनार पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
 दिनांकः21.06.2023
1.थाना चुनार पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —
        थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.06.2023 को वादिनी सीता देवी पत्नी स्व0प्राणनाथ मिश्र निवासिनी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर बावत के पुत्र-पौत्र व परिवारीजन को एक राय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने, गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-207/2023 धारा 147,323,352,452,504,506,308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः21.06.2023 को व0उ0नि0 संजीत बहादुर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जयप्रकाश सिंह पुत्र स्व0महादेव सिंह निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.