News Express

मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट  दिनांकः21.06.2023 थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पंचायत भवन से चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल बरामद, प्रधान का लड़का ही निकला चोर —
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट  दिनांकः21.06.2023 थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पंचायत भवन से चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल बरामद, प्रधान का लड़का ही निकला चोर —

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
 दिनांकः21.06.2023
थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत पंचायत भवन से चोरी हुआ शत-प्रतिशत माल बरामद, प्रधान का लड़का ही निकला चोर —
                  थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः19.06.2023 को वादिनी मंजू देवी ग्राम प्रधान तेलियानी, विन्ध्याचल मीरजापुर द्वारा पंचायत भवन से सामानों की चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-93/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । 
     पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के सामान की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी, भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज संकलित करते हुए आज दिनांकः21.06.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से शातिर चोर शिवम् पाण्डेय पुत्र स्व0अखिलेश पाण्डेय निवासी तेलियानी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0-93/2023 से सम्बन्धित दो प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ चोरी का सामान एक अदद मॉनीटर, एक अदद सीपीयू, एक अदद की-बोर्ड, एक अदद माउस, तीन अदद पॉवर केबल, एक अदद इन्वर्टर व एक अदद बैटरी बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
  गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, चोरी के सामान इन्वर्टर, बैटरी व कम्प्यूटर सम्बन्धित उपकरणों को बेचने की फिराक में थे कि पकड़े गये ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
  शिवम् पाण्डेय पुत्र स्व0अखिलेश पाण्डेय निवासी तेलियानी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
  मु0अ0सं0-93/2023 धारा 380,411 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
    01 अदद मॉनीटर, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद की-बोर्ड व 01 अदद माउस ।
    03 अदद पॉवर केबल ।
    01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद बैटरी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
  उप-निरीक्षक गजाधर प्रसाद थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.