News Express

प्यार में ब्लैकमेल का अंजाम  प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट!,हसनपुर पुलिस, एसओजी ओर सर्विलांस टीम ने 24 घंटे में किया, सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

प्यार में ब्लैकमेल का अंजाम  प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर उतारा मौत के घाट!,हसनपुर पुलिस, एसओजी ओर सर्विलांस टीम ने 24 घंटे में किया, सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत ब्लैकमेलिंग बनी मौत का कारण,आला-ए-क़त्ल चाकू, मोटरसाइकिल, चुन्नी और खून से सने कपड़े बरामद

जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र में हुई 35 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है।पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर इस प्रेम-प्रसंग से जुड़ी ब्लैकमेलिंग मर्डर मिस्ट्री को सुलझाकर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से आला-ए-क़त्ल चाकू, मृतका की चुन्नी, टूटा हुआ, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

बता दें कि 28 अक्टूबर की सुबह ग्राम हथियाखेड़ा के पास जंगल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।
महिला के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के गहरे निशान थे और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी।,कुछ ही घंटों में उसकी पहचान रीना उर्फ संगीता (35 वर्ष), पत्नी कुंवरपाल, निवासी मौहल्ला कोटपूर्वी, थाना हसनपुर के रूप में हुई। रीना की हत्या के बाद हसनपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की क्षेत्राधिकारी हसनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें एसओजी और सर्विलांस टीम अमरोहा को भी शामिल किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई  और फिर सलीम पुत्र हफीज, निवासी मौहल्ला कोर्ट पूर्वी, मनिहारन, थाना हसनपुर को धनौरा के होली चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।,पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि वह फड़ लगाकर रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता है। मृतका का बेटा रितिक उसकी दुकान पर काम करता था इसी दौरान सलीम के मृतका रीना उर्फ संगीता से अवैध संबंध बन गए। काफी समय तक यह रिश्ता चलता रहा, लेकिन फिर रीना ने पैसों की मांग शुरू कर दी। रीना बार-बार सलीम को रुपये देने के लिए ब्लैकमेल करने लगी। वह पहले भी कई बार उससे पैसे ले चुकी थी। ब्लैकमेलिंग से परेशान सलीम ने आखिरकार रीना को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।  हत्या की रात का पूरा घटनाक्रम 27 अक्टूबर की शाम करीब 7:15 बजे सलीम और रीना मिले। सलीम उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर हथियाखेड़ा के पास खेतों में बने एक झोपड़े में ले गया।,वहां दोनों में कहासुनी हुई, और फिर गुस्से में आकर सलीम ने रीना का गला चाकू से रेत दिया। जिससे रीना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद सलीम ने रीना का मोबाइल और चुन्नी उठाई, पास के सरकारी नल पर हाथ और कपड़ों से खून धोया, फिर घर लौट आया। अगले दिन उसने खून लगे कपड़े, चाकू और चुन्नी को “छोटे हाथी” वाहन में छिपा दिया, और रीना का मोबाइल तोड़कर बैटरी झाड़ियों में व फोन का हिस्सा नाले में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद ने पूरे मामले का खुलासा किया

......................... अज्ञात बाइक के टक्कर से, वृद्ध गंभीर रूप से घायल , सीएचसी से रेफर। , राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में बुधवार के सुबह अनियंत्रित बाइक के टक्कर वृद्ध गंभीर से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से एंबुलेंस बुलाकर राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां के चिकित्सक वृद्ध की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। 60 वर्षीय परशुराम पुत्र बनाफल, सेमरी गांव निवासी, बुधवार के सुबह 8 बजे के लगभग अपने मुकदमे की पैरवी के लिए मड़िहान तहसील जाने के लिए सवारी गाड़ी पर बैठ कर निकले थे। ददरा बाजार में जैसे ही गाड़ी से उतरकर , मड़िहान जाने के लिए दुसरी गाड़ी पकड़ने जा रहे थे । उसी बीच सामने से आ रहा तेज़ रफ़्तार से अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि वृद्ध का सिर बुरी तरह फट कर लहूलुहान हो गया। वृद्ध अचेतावस्था में चलें गये। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ऐम्बुलेंस बुलाकर राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने घायल वृद्ध की स्थिति नाज़ुक देखते हुए, ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।इस संबंध में एमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संतलाल ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.