News Express

मीरजापुर में मिशन शक्ति को दे रहे दबंग खुली चुनौती

मीरजापुर में मिशन शक्ति को दे रहे दबंग खुली चुनौती

कछवां में युवती से छेड़खानी और बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, 6 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर।

महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 की कछवां में उड़ रही धज्जियां

आरोप है कि पड़ोसी के घर में घुसकर 6 लोगों ने बुजूर्ग महिला और उनके पति पर हमला किया, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर।

घटना 12/10/025 की रात्री की

युवती पूजा अपने घर में अकेली थीं, जब पड़ोसी शिवशंकर उर्फ कल्लू विश्वकर्मा ने घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। इसी दौरान महिला की नानी न आ गयी इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

बुजुर्ग महिला और आरोपित के बीच पूर्व से है जमीन मकान का विवाद भी

महिला की नातिन पूजा ने पुलिस को दी तहरीर

मारपीट की विडिओ मौजूद लेकिन पुलिस जांच करने की बात कह कर मामले को टाल रही।

News Image

............... दिल्ली: UP पूर्व आईजी IPS विजय भूषण को आनर आफ अशोक अवार्ड से नवाज़ा गया है। वह देश के दूसरे आईपीएस हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। ........................ रेलवे में ठेका दिलवाने के मामले में CBI ने दर्ज की FIR धोखाधड़ी मामले में एक और FIR दर्ज हुई CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज कराई FIR⚡ रेलवे ठेकेदार विद्युत कुमार जैन के खिलाफ FIR SBI के अधिकारियों और कर्मियों को भी नामज़द किया गया रेलवे के कामों में ठेकेदारों के भुगतान संबंधी मामलों को लेकर लगातार चल रही जांच मामले में अब तक कई अफसरों की हो चुकी है गिरफ्तारी CBI की जांच में अभी और बड़े ख़ुलासे होने की उम्मीद

News Image

.............................. पंचवटी में लक्ष्मण ने शूर्पणखा का नाक-कान काटा, श्रीराम ने किया खर-दूषण-त्रिसिरा का संहार धर्मदेवा की रामलीला में हुआ भावनात्मक सीता हरण प्रसंग, जयंत प्रकरण से गूंज उठा पंडाल मिर्जापुर। पहाड़ी ब्लॉक के धर्मदेवा गांव में चल रही ऐतिहासिक रामलीला में रविवार की रात पंचवटी प्रसंग का भव्य और रोमांचक मंचन हुआ। कथा का शुभारंभ व्यास हेमंत मिश्रा की मधुर वाणी से हुआ, जिन्होंने “एक बार चुनि कुसुम सुहाए...” चौपाई के साथ मंचन प्रारंभ कर वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। प्रारंभ में जयंत प्रसंग का प्रभावशाली मंचन हुआ, जिसमें जयंत के माता जानकी के पांव में चोंच मारने पर भगवान श्रीराम ने अग्निबाण चलाया। जब तीनों लोकों में उसे कहीं शरण नहीं मिली, तो नारद मुनि के कहने पर वह भगवान श्रीराम की शरण में गया। प्रभु ने उसे क्षमा करते हुए एक आंख फोड़कर पाप से मुक्ति दी। इसके बाद पंचवटी का सुंदर दृश्य सामने आया, जहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता का वन जीवन दर्शाया गया। तभी रावण की बहन शूर्पणखा का प्रवेश होता है। जब वह माता सीता का अपमान करने लगती है, तो लक्ष्मण क्रोधित होकर उसका नाक-कान काट देते हैं। इस दृश्य पर दर्शकों की भीड़ “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठी। इसके बाद मंच पर खर, दूषण और त्रिसिरा के वध का अद्भुत युद्ध दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रीराम के धनुष से निकले बाणों ने अधर्म का अंत किया। पंडाल में बैठे श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य को देख भावविभोर हो उठे। लीला में व्यास हेमंत मिश्रा ने अपनी वाणी से कथा को सजीव बनाया, जबकि नाल वादक विजय कुमार विश्वकर्मा ने संगीत से मंच को भक्ति भाव में रंग दिया। मुख्य पात्रों में पीताम्बर मिश्र, रामानंद मिश्र, कान्हा दूबे, आलोक दूबे, विनोद मिश्रा, दिल्लू अली, चुन्नीलाल, सरताज अली, सूरज मिश्रा, अरविंद दूबे, हरिशंकर साहनी, गौरीशंकर साहनी, संतोष भारतीय, श्यामबाबू आदि कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष श्यामाकांत द्विवेदी, निर्माता एवं निदेशक ओमप्रकाश दूबे और महामंत्री सुभाष चंद्र मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। दर्शकों ने कहा कि धर्मदेवा की रामलीला केवल अभिनय नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत उदाहरण है, जो हर वर्ष गांव की पहचान बन चुकी है। ................... Breaking News एयर फोर्स के दो लड़ाकू विमान दिखने से मचा हड़कंप । एक आगे तो दूसरा था पीछे, लग रहा था जैसे विमान का पीछा किया हो । लालगंज परिक्षेत्र सहित बेलन बरौंधा, हलिया, ड्रमंड गंज होते हुए प्रयागराज के कुछ इलाकों में दिखे विमान Co लालगंज ने कहा "जानकारी निकाली जा रही है घबराने की आवश्यकता नहीं है ।" शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी भी प्रकार की गतिविधि का अवलोकन किया जा रहा है । @Durlabh Tripathi Journalist ✍️✍️✍️

............... थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 320 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत राजगढ़ नहर पुलिया के पास से अभियुक्त मिथिलेश पुत्र दशरथ निवासी दुबेपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को झोले में रखे 320 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-175/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । . /..थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर लोक परिशांति भंग करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.10.2025 को वादी ध्रुव सेठ पुत्र राजकुमार सेठ निवासी रतनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की बहन के साथ अश्लील कमेंट करने तथा वादी से मारपीट कर लोक परिशांति भंग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-320/2025 धारा 191(2),296,115(2), 326(f), 131 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उप निरीक्षक संजय सिंह,चौकी प्रभारी बेलतर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सम्बन्धित नामजद 03 नफर अभियुक्तों 1.हर्ष जयसवाल पुत्र स्व0 अनिल जयसवाल निवासी गणेशगंज बहेलिया थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर , 2.अक्षय यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी पुरानी दशमी रोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 3.प्रियांशु यादव पुत्र बुल्लूर यादव निवासी बालक दास पोखरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को थाना को0कटरा क्षेत्र के रतनगंज पुरानी दशमी रोड़ से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.