थाना संतनगर पुलिस द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर
थाना संतनगर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.10.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर भगाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना संतनगर पर मु0अ0सं0-127/2025 धारा 69 बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(v) SC/ST एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक संतनगर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में संतनगर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक सुशील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर संतनगर बाजार नहर पुलिया के पास से नामजद अभियुक्त रितेश यादव पुत्र कृपाशंकर यादव निवासी वोदा कला थाना संतनगर जमपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
................ थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की घटना से सम्बंधित एक अदद सिलेन्डर बरामद मीरजापुर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.10.2025 को वादी रहीस खान पुत्र स्व0 शहजाद खाना निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध हथिया फाटक स्थित परचून की दुकान से 02 अदद सिलेन्डर चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-319/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः12.10.2025 को उप निरीक्षक कृष्णकान्त तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत पापुलर हास्पिटल से वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र छेदी निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा-305(क),317(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे यह बताया गया कि वह अपने एक अन्य मित्र के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था । जिसकी निशानदेही पर दुकान से चोरी किया गया 01 सिलेन्डर बरामद किया गया तथा अभियुक्त द्वारा दुसरे सिलेन्डर को 1270रू में बेचकर पैसे को आपस में बाट लेने की बात बतायी गयी । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.