प्रयागराज
यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर,
पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा कल,
प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होगी प्री परीक्षा,
प्रदेश भर में कुल 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,
3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं,
दो पालियों में आयोजित होगी प्री परीक्षा,
सुबह 9.30 से 11.30 बजे के बीच पहली पाली की परीक्षा होगी,
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच होगी,
डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा,
एआई आधारित कैमरों से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी,
प्रयागराज में 67 केंद्रों पर 28 हजार 368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
................... IAS रिया केजरीवाल MD मध्यांचल का फैसला !! संविदा बिजली कर्मियों को 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा मार्च 2023 में हटाये गये संविदा कर्मियों को वापस काम पर लिया जाएगा ........................ Breaking News मिर्जापुर । खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने जिले के खनन क्षेत्रो की जांच के लिए भेजी टीम मड़िहान, अहरौरा, डगमगपुर के बड़े खनन क्षेत्रो की जांच शुरू अलग अलग टीमो को खनन क्षेत्रो में भेजा अवैध खनन, लीज का सीमांकन, ब्लास्टिंग, खनन चौकिओ पर जांच, और खनन सीमा की जांच करेगी टीम निदेशक माला श्रीवास्तव के साथ लखनऊ से आई है जांच टीम .................... IPS पूरण कुमार आत्महत्या मामला - किसी भी बड़ी हत्या - आत्महत्या में पुलिस और तंत्र का फोकस रहता है किसी भी तरह जल्दी से जल्दी अंतिम संस्कार हो जाये उसके बाद परिवार को मना लेंगे काम खत्म , लेकिन पूरन मामले में उसी तंत्र से आने वाली उनकी पत्नी सभी चालों को समझ रहीं हैं,SIT को और अच्छे से समझ रहीं हैं, अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है , DGP शत्रुजीत कपूर पद पर जमे हैं , CM नायब सैनी कब फैसला लेंगे या नहीं लेंगे यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है , राजनीति शांति से चल रही है !!
................ लखनऊ- CM योगी का बयान - सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश के अंदर 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का कार्यक्रम हर जनपद स्तर पर होगा,इसमें नशे के खिलाफ विशेष कैंपेन चलाया जाएगा,योग और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा !! ....................... संघ शताब्दी वर्ष: मड़िहान खंड के दीपनगर मे निकला पथ संचलन। मड़िहान/दीपनगर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष एवं विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन के उपरांत पड़रिया कला मंडल के दीपनगर मे पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठित समाजसेवी देवराज सिंह तथा मुख्य वक्ता डाo राजबिहारी(सह प्रांत कार्यवाह काशी प्रांत) द्वारा शस्त्र पूजन करके किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवको को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन आद्य सरसंघचालक डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य व्यक्ति के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करना है। बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र सेवा के कार्य में निरंतर लगा है। कार्यक्रम की जानकारी खंड कार्यवाह उमाकांत जी ने दी, और कार्यक्रम के पालक भोला जी और ज्ञानेंद्र जी रहे। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक श्यामलाल जी(खण्ड संघचालक), संतोष जी, रामचंद्र, सत्येंद्र, राजेश हिंद जी, मनीष जी, जटाशंकर जी, वीरेंद्र जी, शिवमुरत जी, राजा, नीरज जी, विनीत जी सहित अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे। .................... ................... जनपद में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 परीक्षा नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर किया निरीक्षण मीरजापुर 12 अक्टूबर 2025- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 जनपद में नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने केे दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा- ए0एस0 जुबिली इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया मीरजापुर तथा जी0डी0 बिनानी पी0जी0 कालेज भरूहना का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए सी0सी0टी0वी0 कैमरो को देखा गया, सभी चालू हालत में पाए गए। प्रथम पाली में 6912 छात्रो में 3323 उपस्थित तथा 3589 अनुपस्थित एवं द्विताय पाली में 6912 छात्रो में 3293 उपस्थित तथा 3619 अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज राजकुमार दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
................... मिर्जापुर लालगंज ; स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत रात्रि लगभग 12 बजे तीन दुपहिया सवार लालगंज के पटेहरा पाण्डेय में चेरूई राम जेलाल ओर से आकर खुर्दा वाले रास्ते पर जा रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में निनवार दक्षिण निवासी मंगला (38) पुत्र कन्हैया लाल और अश्वनी उर्फ सूरज (27) पुत्र कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक सुरेश (27) पुत्र शिव बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। .. ..................... सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल ड्रामड ग॓ज सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। विगत रात्रि लगभग 12 बजे तीन दुपहिया सवार लालगंज के पटेहरा पाण्डेय में चेरूई राम जेलाल ओर से आकर खुर्दा वाले रास्ते पर जा रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में निनवार दक्षिण निवासी मंगला (38) पुत्र कन्हैया लाल और अश्वनी उर्फ सूरज (27) पुत्र कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक सुरेश (27) पुत्र शिव बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।.. ................... Breaking News मिर्जापुर । खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने जिले के खनन क्षेत्रो की जांच के लिए भेजी टीम मड़िहान, अहरौरा, डगमगपुर के बड़े खनन क्षेत्रो की जांच शुरू अलग अलग टीमो को खनन क्षेत्रो में भेजा अवैध खनन, लीज का सीमांकन, ब्लास्टिंग, खनन चौकिओ पर जांच, और खनन सीमा की जांच करेगी टीम निदेशक माला श्रीवास्तव के साथ लखनऊ से आई है जांच टीम
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.