News Express

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

लखनऊ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

पीजीआई थाना पुलिस ने आलमबाग स्थित उनके आवास पर बनाई निगरानी

प्रधानमंत्री कल करेंगे वाराणसी दौरा, मॉरिशस के पीएम संग होगी अहम द्विपक्षीय वार्ता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहले ही किया था विरोध का ऐलान

राहुल गांधी का रास्ता रोकने वाले यूपी सरकार के मंत्री को लेकर भी सियासी घमासान

अजय राय द्वारा सोशल मीडिया X पर हाउस अरेस्ट किये जाने पर पोस्ट भी किया गया

पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।

कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!

............... Breking एसएसपी के सख्त निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

News Image

मिर्ज़ापुर वालो को बहुत सारी बधाई शुभकामनाएं।जनपद के लोगो का सपना था।कि जिले में एक विश्वविद्यालय हो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह सपना साकार किया..अब इस विश्वविद्यालय में कोर्स की शुरुआत हो रही है।केंद्रीय मंत्री को भी धन्यबाद आभार...यह विश्वविद्यालय देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय में अपना स्थान बनाये

............... भारतीय शास्त्रीय संगीत के पुरोधा और पद्मविभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) की तबीयत बिगड़ने की खबर पर बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार सिंह डॉक्टरों की टीम के साथ उनके मिर्जापुर स्थित बेटी के घर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम में डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. सचिन किशोर, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. एसके श्रीवास्तव और डॉ. सुनील सिंह शामिल रहे। विशेषज्ञों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्राचार्य ने सुनाया भजन जांच के बाद प्राचार्य डॉ. संजीव ने हारमोनियम बजाकर गुरुजी को भजन सुनाया- सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए। उन्होंने वाराणसी आवास पर बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि वर्षों पहले भी आपके साथ बैठकी में यही भजन गाया था। बेटी संग रह रहे छन्नूलाल मिश्र आजमगढ़ में जन्मे पंडित मिश्र ने बनारस को अपनी कर्मभूमि बनाया। वे किराना और बनारस घराने की गायकी के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। भारत सरकार उन्हें 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 2010 में पद्मभूषण और 2020 में पद्मविभूषण से सम्मानित कर चुकी है। 2014 में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे। ................... बंधी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत पटेहरा संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला गांव के पचपेड़ी टोला में बुद्धवार दोपहर लगभग 1 बजे बंधी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई।गांव निवासी 30 वर्षीय सुदामा कोल अपने बहन पूजा के साथ घर के बगल बंधी में नहाने गए थे।नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में डूबने लगा।भाई को डूबता देख बहन शोरगुल करते हुए घर भागकर घटना की जानकारी परिजनों को दिया।मौके पर पहुँचे परिजन बंधी में कूदकर युवक को बाहर निकालकर उपचार हेतु निजी चिकित्सालय ले गए जहाँ देखते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक दो भाई एक बहन रहे जिसमें मृतक सबसे बड़ा था।मृतक की पत्नी लक्ष्मी आठ माह से गर्भवती है।मृतक के तीन पुत्र है।घटना के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मी व पिता विजई एवं माता शांति समेत परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिली है परिजन तहरीर दिये तो पोस्टमार्टम हेतु शव भेजकर विधिक कार्यवाई की जाएगी। ................. ......तीन दिन से जला राजकीय आईटीआई कालेज का ट्रांसफार्मर,बिजली नहीं होने शिक्षण कार्य बाधित पटेहरा दीपनगर विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के पटेहरा कलां स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का 250 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन से जला हुआ।कालेज का ट्रांसफार्मर जलने से छात्रों का शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।तीन दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था।प्राचार्य रजनीश कुमार राय ने बताया कि कालेज में कुल लगभग 300 छात्र अध्ययन करते है।बिजली नहीं होने के चलते कालेज में पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो गई साथ ही लैब इत्यादि नहीं चलने से छात्रों का प्रशिक्षण कार्य भी बाधित हो रहा है,इसके अलावा उमस व गर्मी होने से कालेज के पंखा भी नहीं चल रहे है।प्राचार्य द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की लिखित शिकायत विद्युत उप केन्द्र दीपनगर में किया गया।इस सबंध में अवर अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राजकीय आईटीआई कालेज का ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है जल्द ही कालेज का ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.