बुलन्दशहर
विगत दिनों श्रीनगर के जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में तहसील स्याना क्षेत्रांतर्गत गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी श्री प्रभात गौड देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। भारतीय सेना में श्री प्रभात गौड जेसीओ पैरा कमांडो की पोस्ट पर तैनात थे। आज दिनांक 10-09-2025 शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने पर भारी संख्या में लोगों द्वारा शहीद के अंतिम दर्शन किए। इस मौके पर भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा आदि नारे भी लोगों द्वारा लगाए गए।
शहीद के पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने पर जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए गौड को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पैरा कमांडो के अधिकारियों द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। परिजनों द्वारा भी पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तिरंगे को पार्थिव शरीर से उतारकर सम्मान के साथ लपेटकर श्री गौड के पिता को तिरंगा झंडा सौंपा गया। साथ ही शहीद के बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए राजकीय सम्मान के साथ मिलिट्री बैंड एवं बंदूक से सलामी दी गई।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद के परिजनों से भी वार्ता करते हुए सांत्वना दी गयी एवं दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
............... बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो घायल राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर- कलवारी मार्ग पर बुधवार शाम करीब चार बजे दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को मड़िहान पर भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने पर उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरा मार्ग पर बुधवार गांव के नजदीक हुआ। गांव कलवारी निवासी लकी पुत्र शिवराज सिंह अपनी बाइक से मड़िहान तहसील से वापस गांव को लौट रहा था। इसी दौरान सेमरा गांव के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से गांव पचोखरा निवासी दुष्यंत कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह की बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। आननफानन में घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा मड़िहान अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे और वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.