News Express

संदिग्ध परिस्थिति में बसवार में लगी आग बुझाने में युवक का पैर झुलसा

संदिग्ध परिस्थिति में बसवार में लगी आग बुझाने में युवक का पैर झुलसा

आग विकराल रूप धारण कर रहायसी इलाके की तरफ फैल रहा था 

सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुटी

9/18 मिनट पर दिया गया फायर ब्रिगेड को सूचना 

लगभग 2 घंटे देरी से 11 बजे पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर पाया काबू जिसके बाद रहायसी इलाके वालो ने राहत की सास ली, 

आग मंगलवार सुबह 8 बजे लगी 

बिजली नहीं आती तो आग पर नही पाते काबू

संयोग अच्छा  था की बिजली भी आ गई

4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया

चुनार कोतवाली के लरछुट गांव में मंगलवार को बस्ती के पास बसवार में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई।आग बेकाबू होकर पास स्थित गोपी नाथ मिश्रा के पंपी सेट व बनारसी मिश्रा के घर के साथ ही रहायसी इलाके के तरफ बढ़ रहा था। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पीआरवी 112 को दिया ।सूचना पर पहुंचे पीआरवी 112 के कांस्टेबल अजय राय,रामजी यादव और तब तक बिजली भी आ गई।पास में स्थित पम्पी सेट चालू करवा कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा रहे थे तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई ।जिसमे बृजेंद्र राम मिश्रा ,कांस्टेबल ऋषिकेश प्रताप यादव लोकेंद्र कुमार ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया। ग्रामीण गणेश मिश्रा,गोलू मिश्रा, रामजी बिंद,सफाई कर्मी पिंटू पांडेय,राम करन, बल्ली, नीरज आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया।।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.