News Express

जमालपुर थाना क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी सरोज प्रजापति(45)  की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। सरोज के मौत की जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया एवं परिजनो

जमालपुर

थाना क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी सरोज प्रजापति(45)  की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। सरोज के मौत की जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया एवं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया।
        ज्ञातब है कि बियरही चट्टी से मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव ढेबरा वापस लौटते समय मृतक का रात्रि करीब नौ बजे रामपुर -शेरवा मार्ग पर भाईपुर कलां गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने सामने कि टक्कर मे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसको गंभीर हालत में जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर पर लाया गया। सीएससी पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुये बेहतर इलाज के लिये ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।ट्रामा सेण्टर मे इलाज के दौरान मौत हो गयी
       मृतक का ससुराल बियरही गांव में था और बियरही चट्टी पर स्वयं की भूमि में मकान बनवाकर पिछले 15 वर्षों से डिस्पेंसरी का संचालन कर रहा था। मृतक की माता कलावती देवी, पिता और पत्नी रीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को तीन पुत्र आकाश, अतुल एवं अंकुर हैं एवं बड़ा पुत्र राजगढ़ से बीफार्मा का कोर्स कर रहा है।मौत की सूचना पर मृतक के गांव और ससुराल में मातम पसरा हुआ है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.