News Express

ग्राम सभा देवहट का ट्रांसफार्मर जला भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त ड्रमंड गंज

ग्राम सभा देवहट का ट्रांसफार्मर जला
भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त
ड्रमंड गंज
बीती रात बाजार का ट्रांसफार्मर जल गया लो वोल्टेज और अव्यवस्थित  बिजली आपूर्ति से आम जनता वैसे भी परेशान थी रही सही कसर बीती रात ट्रांसफार्मर जल गया परिणाम स्थानीय निवासी भीषण गर्मी में रात भर घर से बाहर घूमते नजर आए और पानी की बूंद के लिए तरसते हुए नजर आए प्राप्त जानकारी के अनुसार अव्यवस्थित बिजली आपूर्ति के कारण स्थानीय निवासी वैसे भी परेशान थे रही सही कसर बीती रात ट्रांसफार्मर के जलने से परेशानियां और बढ़ गई है सारी रात क्षेत्रिय निवासी रात भर घर से बाहर सड़कों पर गली में टहलते नजर आए और पानी के लिए तरसते से हुए नजर आए जिस तरह से इस समय भीषण गर्मी असहनीय हो गई है उसी क्रम में बिजली विभाग की मेहरबानी भी क्षेत्रीय जनता के ऊपर बढ़ गई है अनियमित विद्युत आपूर्ति किसी भी रोस्टर का कोई भी पालन नहीं कब बिजली आएगी और कब जाएगी इसका कोई नियम नहीं रह गया है जबकि सरकार की तरफ से 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली आपूर्ति की बात कही जाती है जिसका पालन संबंधित विभाग नहीं कर रहे हैं क्षेत्रीय जनता की मांग है की अभिलंब ट्रांसफार्मर बदला जाए और रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाए

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.