News Express

थाना लालगंज  पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार

थाना लालगंज  पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
                  
मीरजापुर 

सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.08.2025 को उप-निरीक्षक चन्द्रधर द्विवेदी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी धीरज सिंह पुत्र देवनाथ सिंह निवासी ग्राम सेमरी मगरधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

News Image

................ थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.08.2025 को उप-निरीक्षक अभिषेक सिंह व उप निरीक्षक राजकुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.मो0 मुमताज पुत्र अब्दुल सतार निवासी इमिलिया कलां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 2.संजय पुत्र रामआसरे निवासी बेलखरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

........................ बिहार - भाजपा में कल पूर्व IPS आनंद मिश्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि भाजपा में शामिल होंगे !! * दिल्ली - विपक्ष ने आज संसद भवन परिसर में चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे आदि नेता मौजूद रहे !! बिहार में LOP राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा जारी !!

............ दिल्ली - भावी VP CPR दिल्ली पहुंचे,मंत्रियों ने किया स्वागत !! ............ ................ बाइक से गिरकर महिला घायल राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावां के बंगालीपुर के पास बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गयी़ परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये़ प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे जिला अस्पताल मिर्जापुर लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने भर्ती कर घायल महिला का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, घायल महिला अदलहाट क्षेत्र के नेता राम की 45 वर्षीया पत्नी पंचरत्ना देवी बतायी जाती है. बताया गया कि पंचरत्ना देवी अपने पति के साथ रविवार को बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर बाजार के लिए गई थी रात्रि हो जाने के कारण वह अपने रिश्तेदार के यहां राजगढ़ थाना क्षेत्र में आ रही थी। मिर्जापुर से बाजार करने के बाद लौटते समय राजगढ़ थाना क्षेत्र के भांवा बाजार के समीप बंगालीपुर के पास जैसे हैं बाइक से पहुंची बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं थी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.