News Express

मोटरसाइकिल से घायल 5 वर्षीय मासूम  की इलाज के दौरान मौत ड्रमंड गंज
मोटरसाइकिल से घायल 5 वर्षीय मासूम  की इलाज के दौरान मौत ड्रमंड गंज

मोटरसाइकिल से घायल 5 वर्षीय मासूम  की इलाज के दौरान मौत
ड्रमंड गंज

लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल के टक्कर से 5 वर्षीय मासूम बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसारअशोक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी खरका देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर थाना आकर तहरीर दिया कि वादी  के पुत्र नन्द कुमार उम्र 5 वर्ष जो अपने ही घर के सामने खड़जे पर खेल रहा था कि  सुरेश कोल पुत्र छोटकू कोल निवासी खरका देवहट थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर द्वारा मोटर साइकिल नं0  अज्ञात से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दिनांक  20.04. 2023  समय 16.00 बजे वादी के पुत्र को टक्कर मार देना जिससे वादी के पुत्र नन्द कुमार उम्र करीब 5 वर्ष की दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गई स्थानीय पुलिस इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.