News Express

#गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी निलंबित...

#गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी निलंबित...

News Image

................... वाराणसी: भाजपा नेता और 2017-22 के बीच भदोही विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर बीते गुरुवार की दोपहर कचहरी परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया। हमले में पूर्व विधायक के दांत टूट गए। आरोप है कि हमलावरों ने एक लाख रुपये की नकदी और सोने की चेन लूट ली। उनके गनर और ड्राइवर की भी पिटाई की गई। पूर्व विधायक की तहरीर के आधार पर कैंट थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर दो बजे एजाज और ऋषिकांत सिंह के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात पर मारपीट, चेन लूटने, रंगदारी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है।

News Image

................. मिर्जापुर..... यह है मिर्जापुर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण भटौली पक्का पुल लगी है 13 सोलर लाइट 11 पूरी तरह बंद है दो हल्का-हल्का जल रहा है कुल मिलाकर सभी सोलर लाइट खराब है इसी पुल से जनपद के समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधि महोदय का आवागमन होता है पर लाइट खराब है बंद है इस पर किसी की नजरे इनायत नहीं हो रही हैं

News Image

............ गाजियाबाद।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.