साइबर ठगों ने AI को बनाया हथियार, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगे लाखों रुपये
कृष्णा पंडित की कलम से
उम्र के अंतिम पड़ाव पर कम उम्र की लड़कियों से दोस्ती भी ठगी का प्रमुख कारण
ज्यादातर बुजुर्ग अकेले होने और दोस्ती के लिए किसी नई साथी की तलाश और शुकून के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अनजान सहारा ढूंढते हैं ऐसी हरकतों के कारण लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं ! सोशल मीडिया पर सुंदर-सुंदर प्रोफाइल जिसको देखकर मन में उठ रही खट्टी मीठी तूफान धीरे-धीरे कर असलियत की तरफ बढ़ते हुए ठगी में तब्दील हो रही है जिसके कई घटनाएं उदाहरण के तौर सामने आ रही है !
बिहार में सबसे बड़ी साइबर ठगी, प्राइवेट बैंक को निशाना बनाकर 251 खातों से उड़ाए 5.58 करोड़ रुपये
गाजीपुर में फर्जी वेबसाइट से 1 करोड़ की ठगी, 500 से ज्यादा लोग बने शिकार, सरकारी कर्मचारी भी जाल में फंसे
फेक ट्रेडिंग चैनल, करोड़ों की ठगी... दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन स्कैम का किया पर्दाफाश, इंजीनियर गिरफ्तार
ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा
बनारस में रह रही महिला के साथ भी ऑनलाइन लाखों की ठगी मुकदमा पंजीकृत फिर भी नहीं पकड़ा गया ठग
रायपुर: ऑनलाइन निवेश घोटाला
(पाश्चात्य जानकारी नहीं, लेकिन उल्लेखनीय) — शेयर बाजार और क्रिप्टो निवेश का झांसा देकर स्कैम हुआ; पुलिस ने आरोपी को दबोचा।
क्या यह सावधान रहने जैसा है?
ऊपर दर्ज घटनाएं डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों की चेतावनी हैं—AI, फर्जी वेबसाइट, क्लोनिंग, सोशल मीडिया स्कैम—सभी का इस्तेमाल हो रहा है !
कुछ अतिरिक्त तथ्यात्मक दृष्टिकोण:
दिल्ली में 2024 में साइबर ठगी के मामले में ₹800 करोड़ से अधिक की गिरावट दर्ज हुई—जो कि एक रिकॉर्ड है !
बिहार में साइबर अपराधों में तीन वर्षों में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है, जिसके जवाब में सरकार दो प्रमुख स्थानों पर ‘थर्ड आई’ निगरानी व्यवस्था स्थापित कर रही है।
सावधानियों के लिए सुझाव
असली स्रोत की पुष्टि करें किसी भी लिंक, कॉल या संदेश का स्रोत सत्यापित करें—विशेषकर जब वे तत्काल कार्रवाई, निवेश या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हों !
अनुसंधान और जांच करें AI-आधारित सलाहकारों, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, या लो-रिकॉर्ड वेबसाइट्स से जुड़े प्रस्तावों की उचित प्रमाणिकता जांचे !
पुलिस और साइबर सेल की मदद लें जैसे नोएडा पुलिस ने ₹1.55 करोड़ की धोखाधड़ी वापसी में मदद की— 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें !!
.................... . जय श्री राम शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
.....................सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* शुक्रवार - 15- अगस्त -2025
.................... मीरजापुर - जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किया ध्वजारोहण। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नार घाट स्थित शहीद उद्यम में पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात शहीदों की प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका जी.लाल व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.