मीरजापुर - आयुक्त विंध्याचल मंडल श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय पर किया ध्वजारोहण। इस अवसर पर अपर आयुक्त डा. विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक श्री आशीष मिश्रा सहित अन्य मंडलीय अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
............................
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY) की घोषणा की।
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है और 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी। इसका कुल बजट 99,446 करोड़ हैजिसके तहत दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है, जिसमें 1.92 करोड़ लोग पहली बार कार्यबल में शामिल होंगे।
: दीपावली के पहले तक जीएसटी में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
स्वास्थ्य बीमा जैसे तमाम चीजों से जीएसटी हटाई जा सकती है
इसके अलावा 18% स्लैब को खत्म करके 12% में मिला दिया जाएगा और 28% में रखे गए कई आइटम को 18% में शामिल किया जा सकता है
और नई जीएसटी संशोधन में एमएसएमई इंडस्ट्रीज के लिए कुछ विशेष रियायत दी जाएगी
.................. मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने फहराया तिरंगा ,सभी भारतवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएँ!
.................... मीरजापुर - आयुक्त विंध्याचल मंडल श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय पर किया ध्वजारोहण। इस अवसर पर अपर आयुक्त डा. विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक श्री आशीष मिश्रा सहित अन्य मंडलीय अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
................... नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने घंटाघर और पालिका कार्यालय पर फहराया तिरंगा मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका के प्रधान कार्यालय और घंटाघर में तिरंगा फहराया।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की आजादी के इस त्यौहार को पूरे मीरजापुर में मनाया जा रहा है।हर घर तिरंगा अभियान में देश भक्ति से ओत प्रोत होकर मीरजापुर के लोगो ने अपने घरों और दुकानों में तिरंगा लगाया है।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस ऐतिहासिक प्रांगण में मुंबई से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा है।इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को मिलकर मीरजापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेना होगा।हम सभी को मिलकर विकसित भारत बनाने का प्रयास करना होगा।विकसित भारत तभी बनेगा जब हम अपने शहर,गली और सड़क को स्वच्छ रखेंगे।पालिका के त्रिदिवसीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत आज शाम छः बजे भी घंटाघर में कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम किया जायेगा।नगर के युवा और गणमान्य लोग,महिलाएं इस देश भक्ति के उत्सव में शामिल होने पहुंचे।कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर नाट्य मंचन कर के आजादी के संघर्षों को जीवंत करने का काम किया है।ईओ जी लाल ने कहा है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी को मीरजापुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना होगा।देश के इस त्यौहार को प्रत्येक भारतीय मना रहा है,लोगो ने अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा लगाकर देश के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया है।इस मौके पर सभासद संदीप तिवारी,अलंकार जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,शरद सरोज,श्री किशन कसेरा,विजय प्रजापति,रतन बिंद,सत्यनारायण जायसवाल,राकेश यादव,किशन गुप्ता,ऋषभ जायसवाल,अमित मिश्रा,रूपेश यादव,कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह,एई विपिन मिश्रा,सीएसआई मनोज सेठ,आरआई अनिल जायसवाल,संजय पटेल,सौरभ कुमार,राकेश गुप्ता,आनन्द कसेरा,विक्की मौर्या,नवीन सिंह,ऐश्वर्य शर्मा,शुभम् मोदनवाल,अनुराग गुप्ता,धनंजय कश्यप,अभिषेक विश्वकर्मा,परवेज कुमार,अरुण कुमार,मंतशा,विप्राश्री दुबे,शालिनी जायसवाल,माला चौहान,दामिनी,मृत्युंजय सिंह गहरवार,जटाशंकर पटेल,अमन जायसवाल,अश्वनी कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,विश्वनाथ गुप्ता,किशन शर्मा,संकल्प पाण्डेय, नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.