विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि,कहा -
हमारे इतिहास का दुखद अध्याय !!
**
लखनऊ-
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर CM योगी आदित्यनाथ, DCM केशव प्रसाद मौर्य, DCM ब्रजेश पाठक ने वीर सपूतों को किया नमन !!
**
लखनऊ-
विधानसभा की मैराथन कार्यवाही जारी, कुछ ही देर में मैराथन चर्चा के चौबीस घंटे पूरे होंगे !!
................ विंध्याचल में देवी जयंती महोत्सव, भक्ति गीतों से गूंजा माँ का दरबार विंध्याचल में श्री माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति द्वारा देवी जयंती पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। प्रातः भोग-प्रसाद वितरण के बाद सुबह 11 बजे सतचंडी पाठ में श्रद्धालुओं ने आस्था से भाग लिया। शाम 7 बजे दीपदान से धाम दिव्य आभा में नहाया, वहीं रात 8 बजे से देवी जागरण में मुरादाबाद के सनी सरदार, जौनपुर के रविंद्र सिंह ज्योति, कोलकाता की दुर्गा बोस, मिर्जापुर के मंटू मिश्रा, वाराणसी के विशाल, प्रयागराज की सोनी दूबे और लखनऊ के श्याम भोजपुरिया ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। माँ का चारों श्रृंगार दर्शनीय रहा। पूरी रात भक्त भजन-संगीत में लीन रहे। आयोजन में मोहित मिश्रा, गौतम द्विवेदी, बादल मिश्रा, अंकुर मिश्रा, गगन मिश्रा, दीपक पांडेय, ललित मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी एवं देशभर से श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन मंटू मिश्रा ने किया। समिति ने सभी भक्तों व सहयोगियों का आभार जताया।
............... ब्रेकिंग न्यूज़: मीरजापुर में विवाहित महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने की पंचायतनामा की मांग* मीरजापुर, 14 अगस्त 2025: थाना विंध्याचल के अर्जुनपुर गांव में सीमा देवी, पत्नी लाल बहादुर, की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला सामने आया है। मृतका के पिता राधे राम लाल ने थाना विंध्याचल में आवेदन देकर मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पंचायतनामा कराने की मांग की है। राधे राम लाल ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह लाल बहादुर के साथ हुआ था, जो वर्तमान में सूरत में है। उन्होंने मृत्यु की परिस्थितियों पर संदेह जताया और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
.............. विंध्याचल पश्चिम मोहाल विंध्याचल निवासी लगभग 60 वर्ष ने फ़ासी लगाकर की आत्महत्या, परिवार मे इसके पहले भी आत्महत्या कर चूके है, पुलिस शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जाँच मे जुटी पुलिस, विंध्याचल थाना क्षेत्र के पश्चिम मोहाल का मामला ................. ..................... मोटरसाइकिल उछलने से गिरी महिला की हुई मौत कछवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां दुर्घटना में घायल पहुंची निर्मला देवी (50) वर्ष की मौत हो गयी। डॉक्टर सीबी पटेल ने बताया कि यहां पर जैसे ही डॉक्टरो ने देखा उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पति गुलाब चंद्र कपसेठी वाराणसी के रहने वाले हैं उसने बताया कि वह घर से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैलागांव में खेत में गए थे और मृतक उसकी पत्नी थी और वह पीछे मोटरसाइकिल पर बैठी हुई थी ब्रेकर पर गाड़ी उछला और वह गिरी जिससे उसे गंभीर चोट आ गई। जहां एंबुलेंस को फोन किया गया तो एंबुलेंस ने कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया और उसकी मौत हो गई अस्पताल ने महिला की मौत की सूचना का मेमो स्थानीय पुलिस को दिया। ......................... पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने एडीओ पंचायत को दिया ज्ञापन। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ ब्लाक परिसर में गुरुवार के दोपहर स्थानीय विकास खंड के पंचायत सहायकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर फ्लेग मार्च करते हुए प्रतिवाद कर एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा । गौरतलब हो कि पंचायत सहायकों के द्धारा क्रॉप सर्वे कार्य धीमी गति से करने को लेकर पंचायत कार्यालय से दबाव दिया जा रहा था। इसके विरोध में पंचायत सहायकों के द्बारा सर्वे कार्य में तेजी न आने वाले प्रमुख कारणों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ,क्रॉप सर्वे कार्य बढ़ाने के लिए पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एडीओ पंचायत श्री कृष्ण उपाध्याय के अनुपस्थित में बीसी विशाल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप कर पांच सूत्रीय मांग की। 1 विभाग उच्च गुणवत्तापूर्ण मोबाइल ,सभी पंचायत सहायकों को उपलब्ध करायें 2 जिस भी विभाग का कार्य हम से लिया जा रहा है।उस विभाग द्बारा हमें प्रोत्साहन राशी दिया जाय। 3 और जिस विभाग का कार्य पंचायत सहायकों से लिया जा रहा है। संबंधित विभाग उस कार्य का पूरा श्रेय पंचायत सहायकों को दे। 4 क्रॉट सर्वे खेतों में जाकर करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जंगली जन्तुओं सर्प, बिच्छू आदि से जानलेवा हमले से मृत्यु की अवस्था में बीमा की विशेष व्यवस्था किया जाय। 5 दुर क्षेत्रों में महिला पंचायत सहायकों के द्बारा सर्वे करवाना, महिला सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित है। दुर क्षेत्रों में महिला पंचायत सहायकों से काम न लिया जाए। ज्ञापन सौंपा कहा कि हमारे मांगों को जल्द से जल्द पुरा किया जाय। ताकि क्रॉप सर्वे कार्य में तेजी लाया जा सके।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.