भाई का सपना एक दिन यूपी का सबसे बड़ा गैंगेस्टर बनने का है। कही गजनी की तरह भूल न जाये तो सीने पर गैंगेस्टर यूपी लिखवा लिया...!!
................. डीजीपी राजीव कृष्णा ने स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिए दिशा निर्देश
................ चकबंदी संबंधी आम सहमति को लेकर बैठक हुआ संपन्न ड्रामड ग॓ज पूरे जनपद में चकबंदी हो चुकी है या लगभग होने वाली है लेकिन ग्राम सभा देवहट में चकबंदी को लेकर आम सहमति नहीं हो पा रही थी इसी कारण जमीन संबंधी विवाद और अवैध कब्जा जैसे प्रकरण क्षेत्र में जन्म ले रहे थे भू माफिया चकबंदी के खिलाफ रहे इसके कारण वर्षों के प्रयास के बाद भी अभी तक ग्राम सभा का चकबंदी नहीं हो पाया इन समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किसानों की बैठक प्राथमिक विद्यालय में हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार चकबंदी विभाग के कानू गो राजकुमार ने चकबंदी के फायदे बताएं की चकबंदी होने से जमीन संबंधी विवाद समाप्त हो जाएंगे और ग्राम सभा को ग्राम पंचायत के विकास के लिए ग्राम सभा की जमीन चिन्हित हो पाएंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा सभी की जमीन में एक जगह हो जाएंगे कार्यक्रम में सैकड़ो काश्तकार उपस्थित रहे जिनमें लेखपाल अर्जुन विद्याकांत लवकुश केसरी धीरज केसरी विजय पाल शंकर पाल मुन्ना अंसारी शत्रुघ्न केसरी उमा रमन सिंह संजय सिंह दिलीप चौरसिया महेश केसरी सहित सैकड़ो किसान एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे
................ डीजीपी राजीव कृष्णा ने स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिए दिशा निर्देश* कार्यक्रम से पूर्व एण्टी-सैबोटॉज चेकिंग अवश्य कराई जाए-डीजीपी समस्त कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध करें-डीजीपी⚡ रूफ-टाप ड्यूटी लगायी जाए-डीजीपी सुनियोजित ट्रैफिक प्रबन्ध किया जाए-डीजीपी रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम करें-डीजीपी सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल, शॉपिंग माल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस/भीड़-भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाए-डीजीपी प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापक चेकिंग की जाए-डीजीपी समस्त चेकपोस्ट एवं बैरियर ड्यूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए-डीजीपी समस्त सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रखे जाए-डीजीपी माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन्स एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए-डीजीपी नियमों एवं मानको के विपरीत इनकी उड़ान प्रतिबन्धित की जाए-डीजीपी जनपदीय अभिसूचना तन्त्र व सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किए जाए-डीजीपी प्रतिबन्धित संगठनों तथा आतंकवादी संगठनों से सम्बन्धित प्रत्येक गतिविधि पर गहन निगरानी एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-डीजीपी अन्य प्रदेशों के सीमावर्ती जनपदों से अवांछनीय तत्वों/संगठनों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये रेल, सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए-डीजीपी अवैध शस्त्रों, कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाए-डीजीपी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाए-डीजीपी श्रद्धालुओं को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जाए। धार्मिक स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाए-डीजीपी झाकियों को लेकर विशेष सर्तकता बरती जाए-डीजीपी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.