News Express

15 अगस्त को बंद रहेगी मादक पदार्थों की दुकान

15 अगस्त को बंद रहेगी मादक पदार्थों की दुकान


मीरजापुर 13 अगस्त 2025- जिला मजिस्ट्रेट /लाइसेंस प्राधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जारी अपने आदेश के तहत आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखना आवश्यक है।
अतः मैं पवन कुमार गंगवार, जिला मजिस्ट्रेट / लाइसेंस प्राधिकारी, मीरजापुर यह आदेश देता हूँ कि मीरजापुर जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफ०एल०-2/2बी, सी०एल०-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा/विदेशी मदिरा/बीयर/भांग/ताड़ी एवं बार अनुज्ञापन एफ०एल०-6 (समिश्र), एफ०एल०-7 के अनुज्ञापन दिनांक 15.08.2025 को बन्द रहेगी। इसके लिए किसी भी अनुज्ञापी को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल देय नही होगा।

............. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में उपनिरीक्षक अभय नारायण सिंह व संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत शनिदेव मंदिर बहद् ग्राम श्रुतिहार के पास से अभियुक्त झुल्लन पुत्र शिव सिंह निवासी खिरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से झोले में रखा हुआ 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-261/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

........... उत्तर प्रदेश- बलरामपुर मूक बधिर बच्ची से दुष्कर्म का मामला - आरोपी अपराधी अंकुर वर्मा,हर्षित पांडेय मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार !! ,,,,,,,,,,,,,,, ................... दिल्ली - राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को हराकर कंस्टीट्यूशनल क्लब का चुनाव जीता !!

................. मड़िहान पटेहरा तालाब में डूबने से किशोर की मौत परिजनों में मचा कोहराम मड़िहान थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अनमोल 12 वर्षीय की तालाब में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही पहुंची मड़िहान थाना पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .................. ..................... पटेहरा 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मड़िहान थाना क्षेत्र के हसरा गांव निवासी संगीता 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजन महिला को सामुदायिक केंद्र मड़िहान लेकर पहुंचे जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मायके पक्ष वाले ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है मामले की जांच की जा रही है मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी घटना पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.