मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः13.08.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 30वीं अन्तर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर(महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता-2025 का किया गया समापन, विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार/शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए दी गयी उज्ज्वल भविष्य़ की शुभकामना —
स्पोर्ट स्टेडियम भिस्कुरी मीरजापुर में दिनांकः11.08.2025 से प्रारम्भ 03 दिवसीय 30वीं अन्तर जनपदीय कबड्डी क्लस्टर(महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता-2025 का समापन आज ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया । सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का स्वागत बैज व कैप लगाकर किया गया । प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल दस जनपदो में से 09 जनपदों (मीरजापुर, भदोही, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर व वाराणसी)की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी जनपदों की टीमों के सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
.................... ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर विंध्याचल थाना अंतर्गत कर्णावती नदी डेरवा माता दुलारो के पास नहाते वक्त मिर्ज़ापुर पक्का पुल निवासी छात्र डूबा,मौत तलाश जारी
................. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार, ₹ 9745/- नगद बरामद मीरजापुर विंध्याचल थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.06.2025 को एक महिला मोनू ओझा अपने परिवार जन के साथ विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने आयीं थी कि इस दौरान मंदिर में लगी लाइन में संदिग्ध लड़की द्वारा उनके पर्स से नगदी व मंगल सूत्र चोरी कर लिया गया। महिला द्वारा संदिग्ध लड़की को पकड़कर तलाशी ली गयी तो पैसा नीचे गिरा और जैसे ही पैसा उठाने महिला झुकी लड़की वहां से मंगल सूत्र लेकर भाग गयी थीं । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-194/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में सीसीटीवी की जांच कर साक्ष्य संकलित करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपनिरीक्षक ध्रुव तारा मय हमराह आरक्षी चन्दन व महिला आरक्षी अनिता वर्मा द्वारा अभियुक्ता अरीना खरवार पुत्री सागर निवासिनी सेंट लॉरेंस स्कूल के पास सड़क के किनारे थाना भभुआ, बिहार को गिरफ्तार कर, मंगल सूत्र बिक्री की अवशेष धनराशि ₹9745/- नगद बरामद किया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्ता को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
................ 3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित नामजद 02 अभियुक्त गिरफ्तार— थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.08.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध के वादिनी के मजदूरी कराने के बहाने बरगलाकर ले जाकर शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने, वीडियो बनाकर महिला के पति को भेजने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-340/2025 धारा 70(1),351(2) बीएनएस व 67बी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0देहात को अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः13.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात-सदानन्द सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सदर तहसील ग्राउण्ड के पास से नामजद 02 अभियुक्तों 1.राजेश उर्फ लम्बू पुत्र स्व0रामाश्रय निवासी भिस्कुरी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2.राहुल पुत्र लालजी निवासी कोइरीपुर बरकछा कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 4.थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित बाल अपचारी को पकड़ कर भेजा गया किशोर न्याय बोर्ड, अपहृता बरामद मीरजापुर थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.07.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध के वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने तथा वादी द्वारा अभियुक्त के घर जाकर इस सम्बन्ध में पूछने पर घरवालों द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-124/2025 धारा 137(2),87,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कछवां को अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा अपहृता की बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय हमराह मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश मौर्या व महिला आरक्षी सुलेखा त्रिपाठी द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कछवां तिराहे के पास से नामजद अभियुक्त बाल अपचारी को पकड़ा गया तथा अपहृता को बरामद किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गये बालअपचारी को मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.