ब्रेकिंग......
अदलहाट थाना क्षेत्र के दर्रा गांव की कच्ची चकरोड पर मिला अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव, शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटी स्थानीय पुलिस।
................. दिल्ली - विपक्ष के सांसदों का चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च शुरू !! ................. दिल्ली - PM मोदी ने सांसदों के लिए बने नवनिर्मित फ्लैट्स का उद्घाटन किया , इस अवसर पर PM ने कहा आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का अवसर मिला है,इन 4 टॉवर्स के नाम भी बहुत सुंदर हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली, भारत की चार महान नदियां, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं,अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी !! ** लखनऊ- CM योगी का विधानसभा में बयान - गोरखपुर और प्रदेश के व्यापारियों में आपके प्रति आक्रोश है,व्यापारी इसी बात को लेकर आशंकित थे कि उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है,व्यापारियों ने आपका सम्मान किया था लेकिन यदि कोई और होता तो बहुत कायदे से आपको जवाब देता,सपा से यह उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वे सुरक्षा की बात करेगी और विकास का काम करेगी !! ** दिल्ली - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान- चुनाव आयोग पर पहली बार उंगली नहीं उठ रही है,कई बार ऐसा हुआ है,और उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर के कई बार समाजवादी पार्टी ने अपनी बात रखी है,पिछली बार जब उपचुनाव था,और उपचुनाव में जो धांधली हुई,उसको लेकर भी शिकायत की गई,कि किस तरीके से सरकार ने मिलकर के अधिकारियों के सहारे वोट की चोरी नहीं,वोट की डकैती की गई !! ** दिल्ली - लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित !!
............... उत्तराखंड क़े हरिद्वार जिले में नाबालिग किशोरी क़े साथ गैगरेप व पकडे जाने क़े डर से उसे छत से फेंकने क़े मामले में मुख्य आरोपी अरविन्द (19) को अरेस्ट किया गया है। वह गांव पथरी का निवासी है। वही बहाने से खुर्शीदा (14) (बदला हुआ नाम ) को बाइक पर बैठाकर जंगल में बने मकान में ले गया था। जहाँ इसके 2 दोस्त और भी थे... तीनों ने रेप किया। लड़की क़े परिजन तलाश करते हुए आए तो लड़की मकान क़े पीछे खेत में पड़ी मिली थी। वह अभी अस्पताल में एडमिट है। अन्य आरोपी फरार है।
............... UP क़े अमरोहा में 5 वर्ष की बालिका क़े साथ दुष्कर्म की वारदात हुई। जिस चचेरे भाई को दोपहर क़े समय मासूम बहन ने राखी बांधी थी.. उसी भाई ने शाम क़े समय इस बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। युवक को अरेस्ट किया गया है। हालांकि अब वह कह रहा की वह नशे में था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.