शुक्रवार, 08 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार
................. सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* शुक्रवार - 08- अगस्त -2025
................ उत्तर प्रदेश में जारी है झमाझम बारिश का दौर.. शुक्रवार को भी मऊ, आजमगढ़, बलिया , गाजीपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में भारी बारिश का है अनुमान... मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में झमाझम बारिश का जारी किया है अलर्ट ....... मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी संभाग में आज कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की पड़ेंगी बौछारें जबकि पूर्वी संभाग में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश होने का जताया गया है अनुमान।. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की दी गई है चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 9 अगस्त को बारिश के सिलसिले में और आएगी तेजी और प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में रक्षाबंधन के त्योहार पर हो सकती है झमाझम बारिश.... 13 अगस्त तक प्रदेश में जारी रहेगी बादलों की आवाजाही... अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की आ सकती है गिरावट महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, संत रविदास नगर जौनपुर, मीरजापुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली और सोनभद्र में आज सभी जगहों पर गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कन्नौज, आगरा, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, कासगंज, औरैया, जालौन, कानपुर और उन्नाव में आज कई जगहों पर आज भारी बारिश की दी गई है चेतावनी बरेली, पीलीभीत, हरदोई, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भी आज अनेक स्थानों पर बारिश का है अनुमान... इन जिलों में नही दी गई है कोई चेतावनी ...... शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी और ललितपुर में आज कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ने का है अनुमान
................... आज रात से हो रही बारिश में सुबह 9:00 बजेराजकुमार बिन्द पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ बिन्द का कच्चा मकान ढह गया गृहस्थी का कुछ सामान नुकसान हुआ बर्तन बिस्तर गल्ला का आदि जान माल की कोई क्षति नहीं हुई प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई जिससे आपदा की इस घड़ी में इस परिवार को आर्थिक मदद मिल सके ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.