दिल्ली -
PM मोदी से DCM MH एकनाथ शिंदे ने सपरिवार
भेंट की !!
**
PM मोदी अगस्त के अंत में चीन दौरे पर जाएंगे !!
,................ बलिया - पुल खुला - मंत्री दयाशंकर PWD के अभियंता पर भड़के - दिमाग न खराब हो,मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया',आपने मुझे बिना बताए पुल खोल दिया. मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं !!
..................... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकल विद्यालय संगठन- मीरजापुर की महिला सदस्यों द्वारा "सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर को बाधा गया रक्षासूत्र तथा खिलाई गयी मिठाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उन्हे आशीर्वचन देते हुए दिया गया सुरक्षा एवं रक्षा का वचन ।
...................... दुर्दांत माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह मुठभेड़ में धराशायी..!! यूपी STF प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित झारखंड का छोटू सिंह अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। एसटीएफ़ टीम ने घेराबंदी की पर भनक लगते ही माफिया ने AK 47 और पिस्टल से फायर शुरू कर दिया । जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे। जवाबी फायरिंग में छोटू घायल हुआ , जिसे अस्पताल ले जाया गया था। मौके से एक-47 राइफल वह 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा खोखा कारतूस तथा एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.