News Express

बबुरा में सड़क ऊंचा करने को लेकर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी से की फोन पर की वार्ता

बबुरा में सड़क ऊंचा करने को लेकर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी से की फोन पर की वार्ता

जन समस्या का समाधान उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश शासन के प्रथम दृष्टिकोण की स्पष्टीता को सफल बनाने के लिए दिन रात हमारी युवा टीम व मैं जनता जनार्दन के बीच में रहकर सदैव करने कराने का प्रयास निरंतर करता चला आ रहा हूं हजारों को सफल बनाने में सफल रहा हूं औरों के लिए प्रयास जारी है

मीरजापुर। भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने गैपुरा मंडल के गोपालपुर,अकोढी,देवरी,बिरोही और बबुरा के बाढ़ग्रस्त इलाको में पहुंचकर जनता की समस्या को सुना।भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भाजपा नेता ने राहत,बचाव आदि का जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना,जहां बबुरा गांव के लोगों ने कहा कि सड़क की ऊंचाई को पांच फीट ऊंचा किया जाए,जिससे आवागमन और बाढ़ का पानी जाने से रोका जा सके।जब भी गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो मेहदी पुलिया तक पानी चला आता है और ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचता है।गांव के लोगों की शिकायत पर भाजपा नेता ने जिलाधिकारी मीरजापुर से फोन से वार्ता कर जनता की समस्या को लेकर अवगत कराया,जिलाधिकारी ने आश्वाशन दिया है कि कुछ महीने बाद इस समस्या का समाधान किया जायेगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिव चंद मिश्रा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष राम अवध पांडे जी ग्राम प्रधान सतीश तिवारी ग्राम प्रधान आनंद मोहन सिंह मंडल महा मंत्री उमेश सिंह मंडल उपाध्यक्ष गुलराज सिंह प्रीतम केशरवानी जी राम सेवक बिंद सोने लाल निषाद आनंद सिंह संतोष तिवारी झुनझुन निश्रा श्याम देव शुक्ला राधे दुबे विक्रम सिंह बाबा पांडे राजेश पांडेय भीम गुरु भोलेंद्र प्रताप सिंह हेमंत सिंह राम तिवारी छोटे यादव प्रेम यादव आशुतोष सिंह विवेक सिंह आदि उपस्थित थे।
________
भास्कर भट्ट की कलम से✍️

.,........................... #सीतापुर: पत्रकार हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों का एनकाउंटर! -सीतापुर के पिसावां इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई -पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या में वांछित रज्जू उर्फ रिज़वान और संजय उर्फ अकील मारे गए -दोनों पर था ₹1-1 लाख का इनाम -STF और SOG टीम को लंबे समय से थी तलाश -मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों शूटर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

................... मिर्ज़ापुर ब्रेकिंग एसएसपी सोमेन बर्मा की बड़ी कार्यवाही,02 पुलिसकर्मी सस्पेंड एसएसपी सोमेन बर्मा ने लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में 02 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित यातायात कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी राम सरीख गौतम तथा मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह रिपोर्टिंग महिला चौकी अस्पताल को0शहर को किया निलंबित एसएसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

.................. टैरिफ़ बढ़ाने पर भारत का जवाब - MEA प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर जब अन्य कई देश भी अपने राष्ट्रीय हित में ऐसे ही कदम उठा रहे हैं। उन्होंने इन कार्रवाइयों को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण बताया। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। हाल ही में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को लेकर भी आपत्ति जताई है। इस पर भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह आयात बाजार आधारित है और इसका उद्देश्य 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भारत दोहराता है कि अमेरिका की ये कार्रवाइयां अनुचित हैं और वह अपने हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.