News Express

CM योगी का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान - 

अलीगढ़ - 

CM योगी का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान - 

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दिखाया असली साहस,भारत की सेना ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवाए,
दुश्मन की मांद में घुसकर हमारी सेना ने दिया करारा जवाब अब का भारत आतंकवाद को सिर्फ सहता नहीं, जवाब देता है,ऑपरेशन सिंदूर इस नए भारत की तस्वीर है !!

............... दिल्ली - एनडीए संसदीय दल की बैठक का मामला - ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा - हमें सेना के इस गौरव को सबको बताना चाहिए, SIR के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष गुमराह कर रहा है, हमने 5 अगस्त को 370 को निरस्त कर दिया हमने 5 अगस्त को राम मंदिर बनाया,ऐसा विपक्ष कहां से मिलेगा जो ऑपरेशन सिन्दूर चर्चा में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारे,हम नक्सलवाद को खत्म करेंगे- PM राहुल गांधी पर बोले PM- वो कुछ भी बोलते रहते हैं,उन्होंने बचपना किया सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई,देश ने उनका बचपना देख लिया !! ** दिल्ली - विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने संसद भवन में बैठक की , कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और LOP राहुल गांधी रहे मौजूद

................ जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक का 5 अगस्त 2025, मंगलवार को देहांत हो गया. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. सत्यपाल मलिक ने दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली.

............... ISI का एजेंट निकला DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर महेंद्र सिंह, भारत के सबसे महत्वपूर्ण अड्डे की कर रहा था जाजूसी, यहीं से हुआ था परमाणु परिक्षण

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.