News Express

थाना विंध्याचल अंतर्गत रोडवेज के पास दो पक्षों में बुरी तरह से मारपीट हुई है।

किंग 

विंध्याचल

थाना विंध्याचल अंतर्गत रोडवेज के पास दो पक्षों में बुरी तरह से मारपीट हुई है।

मामला थाना विंध्याचल पहुंचा ये वही लोग जो काली खोह मंदिर, के पास अवैध कब्जा , मारपीट से पुराना संबंध है। 
 घायलों का इलाज़ विंध्याचल के सामूदायिक स्वाथ केंद्र पर चल रहा

News Image

........... कछवां।।। बरैनी गांव से भटौली पक्का पुल का एप्रोच मार्ग जहां कल सीओ सदर अमर बहादुर ने एनाउंसमेंट किया था उसके बावजूद भी लापरवाही कर रहे लोग और अपनी जान जोखिम में डालकर पानी भरा सड़क तेज बहाव से होकर पैदल साइकिल और मोटरसाइकिल से आवागमन कर रहे है कल इसी स्थान पर दो युवक गंगा में डूबने से बाल बाल बचे थे

News Image

................ भदोही-मिर्जापुर हाईवे पर पहुंचा गंगा का पानी, विंध्याचल धाम जाना भी अब हुआ मुश्किल गंगा का पानी भदोही-मिर्जापुर हाईवे पर पहुंच गया है। पुलिस ने भदोही और वाराणसी की तरफ से मिर्जापुर जाने वाले मार्ग औराई और कछवा पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया है। दोनों मार्गों के बंद होने से विंध्याचल धाम जाना मुश्किल हो गया है।

............... भारी बारिश के कारण कई मकान हुए क्षतिग्रस्त ड्रामड ग॓ज तीन दिनों की भारी बारिश के कारण ग्राम सभा देवहट के अन्तर्गत कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके कारण कई लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लहुरिया दह और ग्राम देवहट में भी मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने जानकारी दिया है कि यह राजस्व विभाग का मामला है क्षतिग्रस्त मकानों की सूचना लेखपाल को दे दिया गया है जिससे उन सभी को शासन द्वारा सहायता प्रदान कराया जा सके

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.