News Express

बाढ़ प्रभावित मार्ग का निरीक्षण करते दिखे विंध्याचल थानाध्यक्ष.

बाढ़ प्रभावित मार्ग का निरीक्षण करते दिखे विंध्याचल थानाध्यक्ष.

मीरजापुर, विंध्याचल: विंध्याचल थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 12:10 बजे बाढ़ प्रभावित विंध्याचल-मीरजापुर मार्ग का निरीक्षण किया। गंगा के बढ़ते जलस्तर से सड़क पर बह रहे पानी के दोनों तरफ थानाध्यक्ष ने बैरिकेडिंग को व्यवस्थित करवाया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

................ मिर्जापुर* गंगा का जलस्तर ओझला पुल के पास उच्चतम बाढ़ स्तर (09सितम्बर1978) 80.34एम दर्ज किया गया अधिकतम बाढ़ स्तर (17 सितंबर 2024)- 76.530 मीटर चेतावनी स्तर- 76.724 एम खतरे का स्तर - 77.724 मी वर्तमान जल स्तर- 78.460 मीटर दिनांक- 04/08/2025 समय- रात्रि 10:00 बजे रुझान- स्थिर (नदी खतरे के बिंदु से 73.60 सेमी ऊपर) एमसीडी मिर्ज़ापुर

................. नदी के किनारे पन्नी से बांधकर फेंका गया मृत भ्रूण..! हलिया क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की भरमार, भ्रूण हत्याओं का सिलसिला जारी झोलाछाप कर रहे साम्राज्य स्थापित..! गरीब जनता की जान से लगातार खिलवाड़ जारी..! जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर मौनअवस्था में..! अभी कल ही हुई थी डॉक्टर के लापरवाही से एक युवक की मौत..! मिर्जापुर जिला लालगंज तहसील विकास खंड हलिया के मनि गढ़ा बाजार से पहले पावर हाउस के पास की घटना..!" मानवता कब तक होगी शर्म सार,जिले के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ,आखिर इसका क्या होगा परिणाम..?

................. बड़ी खबर अहरौरा थाना क्षेत्र के वृद्ध ऊपर चंदौली के जंगल में हुआ प्राण घातक हमला वृद्ध की इलाज के दौरान हुई थी मौत बकरी चराने गए वृद्ध की 10 बकरियो को भी चोरो ने उतारा था मौत के घाट 90 बकरियो को भी उठा ले गए थे चोर मामला चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के छिपाही देई जंगल का अहरौरा पुलिस ने कराया मृतक व्यक्ति तथा मृत बकरियो का पोस्टमार्टम, मुकदमा अहिरौरा से ट्रांसफर किया गया थाना नौगढ़ जनपद चंदौली। घटना स्थल निर्धारित वन विभाग के वाचार नसीम और श्याम सुन्दर निवासी सुकृत सोनभद्र ने कराया जिनकी बीट भी है।घटना स्थल मिर्जापुर की सीमा से कई किलोमीटर दूर है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.