News Express

विजयपुर से होते हुए लालगंज जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित लगातार गंगा मां अपने रौद्र रूप को धारण करती हुई लालगंज जाने वाला मार्ग पूरी तरह प्रभावित 

ब्रेकिंग न्यूज 

मीरजापुर 

विजयपुर से होते हुए लालगंज जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित लगातार गंगा मां अपने रौद्र रूप को धारण करती हुई लालगंज जाने वाला मार्ग पूरी तरह प्रभावित 

अगर स्थिति यहीं रही तो बद से बत्तर हालत झेलने को मजबूत होगा

............ मूसलाधार बारिश से, जनजीवन बेहाल, आवागमन बाधित। , राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ क्षेत्र में, शनिवार के दोपहर के बाद से हो रही रूक -रूक करके मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी गांव में ददरा,चुनार सम्पर्क मार्ग पर बने रपटें पर बाढ़ का पानी उफान पर होने के कारण आवागमन रविवार के सुबह से ही बाधित हो गया है। लोगों को ख़ासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नदीहार व राजगढ़ के बीच स्थित बकहर नदी में मूसलाधार बारिश से , नदी का बढ़ता जलस्तर धान के फसलों को पुरी तरह डूबा दिया है। नदी के आसपास गांवों में, राजगढ़, नदीहार ,समेत दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में आ गये है। लोगों के घर में पानी घुस गया है। जिससे जनजीवन पुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदीहार बाजार में मूसलाधार बारिश से एक विशालकाय पेड़ गिर गया। संजोग अच्छा था, उस समय वहां से कोई गुज़र नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

................ वाहन की बैटरी चोरी करते हुए दो चोर पकड़ाये, वाहन स्वामी ने किया पुलिस के हवाले। , राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में शनिवार के देर रात 12 बजे के लगभग ट्रक की बैटरी चोरी करते समय दो चोरों को वाहन स्वामी ने धर दबोचा, और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस वाहन स्वामी के तहरीर पर रविवार के सुबह, प्रहलाद उर्फ सुंदर निवासी दरवान,व संजय निवासी ददरा पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके विविध कार्रवाई जूट गई। बघौड़ा गांव निवासी हरिशंकर यादव उर्फ पप्पू ने बताया कि शनिवार की रात घर के सामने ट्रक खड़ा करके घर के अंदर सो रहे थे, रात के 12 बजे के लगभग नींद खुली तो ट्रक के आसपास से खटखूट की आवाजें आ रही थी। वहां पहुंचा तो देखा, दो चोर ट्रक की बैटरी खोलकर निकाल रहे थे। देखते ही भागने की कोशिश करने लगें। आवाज देकर ग्रामीणों को इकट्ठा करके किसी तरह चोरों को पकड़ा गया । सूचना पर पहुंची, पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं पुलिस रविवार के सुबह वाहन स्वामी केदार के तहरीर पर प्रहलाद उर्फ सुंदर निवासी दरवान , थाना राजगढ़ व संजय निवासी ददरा, थाना राजगढ़, मीरजापुर पर, चोरी का मुकदमा दर्ज करके कारवाई में जूट गई।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.