News Express

केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश


मीरजापुर- केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल  ने बाढ़ प्रभावित ग्राम बेला व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नारायनपुर ब्लाक के गांवों का दौरा कर गंगा नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्रों को देखा व स्थानीय बाढ़ पीड़ित लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए उपस्थित जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में मा0 केंद्रीय मंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है जलस्तर में वृद्धि हुई है पानी बढ़ने के कारण कई गांवों का मेरे द्वारा भ्रमण किया गया है जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आवागमन हेतु नाव, पानी निकालने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फसलों का सर्वे कराकर क्षति हुई फसलों का उचित मुआवजा प्रदान कराने आदि का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा लोगों के खाने-पीने के साथ ही महिलाओं, पुरुषों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण कर उनके लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल, का0 प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, का0 प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, का0 प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र पटेल, पटेल, का0 प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, का0 जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, विधानसभा अभिभावक श्रीमती नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल, का0 जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, हर्षित पटेल, मुकेश पटेल, मनीष पटेल, रवि शंकर पटेल, अभिषेक पटेल, राहुल ओझा, इंजीनियर वैभव कुमार, अजय पाठक, जिला मिडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

............... मिर्जापुर गंगा का जलस्तर ओझला पुल के पास सर्वाधिक दर्ज बाढ़ स्तर (09 सितंबर 1978) 80.34 मीटर (17 सितंबर 2024) में अधिकतम बाढ़ स्तर - 76.530 मीटर चेतावनी स्तर - 76.724 मीटर खतरे का स्तर - 77.724 मीटर *वर्तमान जलस्तर - 77.410 मीटर *दिनांक - 02/08/2025 *समय - शाम 4:00____ प्रवृत्ति - 4.50 सेमी/घंटा की दर से बढ़ रहा है। कुल वृद्धि - पिछले 2 घंटों में 9 सेमी एमसीडी, मिर्जापुर।

....... विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत मीरजापुर प्रयागराज मार्ग पर भटेवरा और बिरोही गाव के मध्य शनिवार दोपहर एक बजे बाईक सवार बदमाशों ने विजयपुर गांव निवासी बबलू तिवारी जो बाईक से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे ।कि अचानक पीछे से हमला धकर दिया जिसमें बबलू तिवारी के सिर में गंभीर चोट आयी। पीड़ित ने अष्टभुजा चौकी को सूचना दी है।

............. थाना जिगना का मामला है दिनांकः22.07.2025 को अपह्ता के पिता थाने पर आये, उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि-02.00 बजे से उनकी 17 वर्षीय पुत्री कही गायब हो गयी है , काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नही चला । इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिकी दर्ज की और अपह्ता की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया,साथ ही साथ सर्विलांस सेल की मदद ली गयी । सर्विलांस सेल द्वारा अलग-अलग मोबाइल डेटा का विश्लेषण करते हुए पाया गया कि अपह्ता गांव के एक लडके के साथ जिसका नाम राहुल शर्मा है, लगातार उसके सम्पर्क में थी और फोन से बाते होती रहती थी । इतनी ही नही उसके द्वारा राहुल शर्मा से अपने पिता के फोन के माध्यम भी कई बार लम्बी लम्बी वार्ता की गयी थी । इस तथ्य के सामने आते ही पुलिस द्वारा अपह्ता की बरामदगी हेतु राहुल शर्मा के परिजनों से सख्ती पूछताछ की जिसके परिणामस्वरूप दिनांकः25.07.2025 को अपह्ता की सकुशल बरामदगी सम्भव हो सकी । अपह्ता द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह घटना के दिन रात्रि में राहुल शर्मा के साथ उसकी बाइक में बैठ कर चली गयी थी, उससे ये भी बताया कि वह बीए-प्रथम वर्ष की छात्रा है तथा वह बालिक है और उसकी उम्र -19 वर्ष है । अपह्ता के बालिक होने और उसकी इच्छानुलार उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया, अगले दिन अपह्ता को मेडिकल परीक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया । मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात दिनांकः29.07.2025 को मा0न्यायालय के समक्ष बयान हेतु प्रस्तुत किया गया । मा0न्यायालय मे मजिस्ट्रेट के समक्ष अपह्ता द्वारा बताया गया कि घटना में राहुल शर्मा के अलावा उसका चचेरा भाई अनुराग शर्मा भी सामिल था, अपह्ता के बयान के आधार पर अभियोग में सुसंगत धाराओं का समावेश किया गया । साथ ही साथ अनुराग शर्मा का नाम भी प्रकाश मे लाया गया । किन्तु अपह्ता के बालिक होने उसके द्वारा पुलिस व मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये बयानों में भिन्नता के दृष्टिगत अपराध की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देशित किया गया है कि अपने निकट प्रवेक्षण में सुसंगत साक्ष्यों का विवेचना मे सामिल करायें साथ ही साथ सही अभियुक्तों का पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करायें । इसके अलावा मा0न्यायालय में समुचित पैरवी करते हुए अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाये ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.