दो युवक के नहर में डूबने से किसी का आंगन तो किसी का परिवार हुआ सुना
कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दोस्त प्रीतम यादव (18 वर्ष) पुत्र जितेंद्र निवासी बजहा जो 3 बहनों के बीच में एक भाई था और गणेश यादव (15 वर्ष)पुत्र राम सागर यादव निवासी प्रेम का पूरा जो एक बहन दो भाई में सबसे बड़ा लड़का था जो बजरडीहा स्थित नहर में गंगा का पानी देख नहाते समय डूब गए। दोनों युवक रविवार दोपहर करीब 12 बजे बजरडीहा स्थित नहर में गंगा का पानी देखने गये हुए थे जहां गंगा का पानी देख नहाने लगे पानी का सही अंदाजा न होने के कारण दोनों डुबने लगे वही खेत में काम कर रहे लोगों ने डुब रहे बच्चों को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों के घर प्रीतम और गणेश की मां की चीखें सुनकर हर किसी का दिल पसीज रहा है।ऐसी घटनाएं अक्सर नहरों या नदियों में नहाने के दौरान होती हैं, खासकर जब पानी का बहाव तेज होता है। उक्त घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी मौके पर शांति व्यवस्था कायम
.................... इंडियन बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया रिपोर्टर जयदीप उपाध्याय कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवा ब्लाक परिसर में रविवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान तीन माह तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और पात्र लोगों को वित्तीय योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में इंडियन बैंक के अमित चौधरी महाप्रबंधक कॉरपोरेट ऑफिस चेन्नई विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा आनंद कुमार झा प्रमुख जिला प्रबंधक, अभिषेक कुमार प्रमुख प्रबंधक, जोनल मैनेजर हेमंत मिश्रा, मैनेजर संजय दुबे, खंड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पांडे, इंटीग्रा माइक्रो सिस्टम से अरुण कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों के बैंक खाते खोले गए। साथ ही जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन किया गया। ग्रामीणों की सुविधा के लिए आर ई-केवाईसी और नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। इससे भविष्य में बैंकिंग कार्यों में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसमें बचत, बजटिंग, साइबर सुरक्षा और डिजिटल लेन-देन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया और शिविर के आयोजन की सराहना की। ग्रामीणों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताया।
................. वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के धनेता गांव के सामने एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान आलिया देवी (75) पत्नी स्वर्गीय पन्नालाल के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, आलिया देवी अपने घर से खेत में फसल को देखने जा रही थीं, तभी एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मैजिक वाहन और चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक आलिया देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मैजिक वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक आलिया देवी की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी और दोषी को सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
.................. जबरन वसुली, आपराधिक साजिश व धमकी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना पर 19. अगस्त .2024 को वादी चन्द्रेश कुमार पुत्र सूर्यानारयाण निवासी गड़ौली करहरतारा थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी से जबरन वसुली व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-101/2024 धारा 351(2),308(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कछवां को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 03.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बादल सिंह पुत्र रामनारायन निवासी गड़ौली करहरतारा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 308(5),61(2),351(2) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.